वाराणसी : शादी सात जन्मों का रिश्ता होता है लेकिन अब इस पवित्र रिश्ते के नाम पर भी फ्रॉड का खेल जारी है. ऐसा ही एक मामला यूपी के वाराणसी से सामने आया है. यहां एक लुटेरी दुल्हन ने राजस्थान के शख्स से पहले शादी की और फिर स्टेशन पर पेट दर्द का बहना बनाकर 1 लाख 17 हजार रुपये लेकर रफू चक्कर हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित शख्स ने वाराणसी पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की.शिकायत के बाद वाराणसी पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू की तो इस लुटेरी दुल्हन का पूरा गैंग पकड़ा गया. डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि लंका थाने की पुलिस ने इस मामले में 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 महिला और 3 पुरूष शामिल है. यह सभी रिश्तेदार बन राजस्थान और अन्य राज्यों के लोगो को शादी के नाम पर चूना लगाते थे.राजस्थान के शख्स को लगाया 1.17 लाख का चूनाहाल में ही इस गैंग ने राजस्थान के एक शख्स को 1 लाख 17 हजार रुपए का चूना लगाया था. इसके साथ ही अन्य लोगों को भी ये लोग अपना शिकार बना चुके हैं. बताते चलें कि इस मामले में फिलहाल पुलिस इन सभी लोगो से लूट के 1 लाख 17 हजार रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है.बनारस और बिहार की महिला भी हैं शामिलगौरव बंसवाल ने बताया कि पकड़े गए गैंग में 3 महिलाएं हैं जिनमे से 2 बनारस की और एक बिहार की रहने वाली है. बाकी 3 अन्य पुरुष जयपुर के है. जो आसपास के राज्यों के लोगो को शादी कराने के लिए बनारस ले आते थे और फिर उनसे इस तरह के लूट की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल इस गैंग ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है इसकी भी जांच पुलिस कर रही हैं.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 20:18 IST