मोहम्मद सिराज को मिली सजा.. अब जश्न से ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत, पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल| Hindi News

admin

मोहम्मद सिराज को मिली सजा.. अब जश्न से ऑस्ट्रेलिया को दिक्कत, पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल| Hindi News



India vs Australia: भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्सर प्लेयर्स के बीच झड़प देखने को मिलती है. इस बार चर्चा में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड आए. जुबानी जंग ऐसी थी कि मैदान के बाहर तक बात गई और आईसीसी ने सिराज पर जुर्माना भी लगा दिया. लेकिन अब सिराज के जोश भरे जश्न पर भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सवाल उठाए हैं. मोहम्मद सिराज विकेट लेने के बाद अक्सर थोड़े आक्रामक नजर आते हैं. ट्रेविस हेड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. 
पूर्व कप्तान ने क्यों उठाए सवाल?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर का मानना ​​है कि मोहम्मद सिराज में अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना समय से पहले विकेट लेने का जश्न मनाते हैं. टेलर के मुताबिक सिराज को जब लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है तो वह अंपायर का फैसला आने से पहले ही जश्न मनाने दौड़ पड़ते हैं. उन्होंने ट्रेविस हेड से हुई झड़प पर भी चुप्पी तोड़ी. 
सीनियर प्लेयर्स को दी नसीहत
टेलर ने नाइन न्यूज़ से कहा, ‘जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है तो मैं चाहूंगा कि उनकी टीम के सीनियर साथी उनसे बात करें. ट्रैविस हेड के साथ जो हुआ उसके बारे में इतना नहीं बल्कि इस चीज को लेकर उनसे बात की जानी चाहिए कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आउट कर दिया है. वह अंपायर का फैसला देखने के लिए पलटते नहीं है और जश्न मनाना शुरू कर देते हैं. मुझे लगता है कि यह उनके और खेल के लिए अच्छा नजारा नहीं होता है. 
ये भी पढ़ें.. Video: विराट मिटा रहे वीकनेस का ‘दाग’… रोहित हार को हराने को तैयार, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले दिग्गजों ने बहाया पसीना
सिराज पर लगा जुर्माना
आईसीसी ने एडिलेड टेस्ट के बाद मोहम्मद सिराज पर एक्शन लिया. आईसीसी द्वारा उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. वहीं, ट्रेविस हेड और सिराज दोनों को 1-1 डेमिरेट प्वाइंट मिला. दोनों प्लेयर्स ने इस मसले पर चुप्पी तोड़ी और एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए. 



Source link