CUET UG 2025 : खुशखबरी! अब 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी कर सकेंगे BSc, यूजीसी ने खोला दरवाजा

admin

CUET UG 2025 : खुशखबरी! अब 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र भी कर सकेंगे BSc, यूजीसी ने खोला दरवाजा

CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी 2025 प्रवेश परीक्षा कई बड़े बदलाव के साथ होगी. इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा किसी भी विषय में दे सकेंगे, चाहे वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं. इसके अलावा सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. सीयूईटी यूजी में बदलावों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि सीयूईटी परीक्षाओं की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की गई थी. जिसकी सिफारिशों को लागू किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाईब्रिड मोड में हुई थी. लेकिन आने वाले साल में परीक्षा सीबीटी मोड में होगी.कुमार ने बताया कि हमने विषयों की संख्या घटाकर 63 से 37 कर दी है. हटाए गए विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT) के अंकों के आधार पर होगा. बता दें कि सीयूईटी यूजी के स्कोर से डीयू, बीएचयू समेत देश के 250 से अधिक यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलता है.अब किसी भी विषय में करें ग्रेजुएशनसमाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को वे विषय भी चुनने की आजादी दी जाएगी, जो उन्होंने 12वीं में नहीं पढ़े होंगे. ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा में कठोर अनुशासनात्मक सीमाओं को पार करने की अनुमति मिल सके. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स अब ग्रेजुएशन में किसी भी विषय में दाखिला ले सकेंगे, चाहे वह विषय 12वीं में पढ़ा हो या नहीं. 12वीं की स्ट्रीम अब कोई मायने नहीं रखेगी.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 18:32 IST

Source link