Velvet Bangle In Cheap Price: यूपी के फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की चूड़ियों की डिमांड देश विदेश में होती है. शादियों के सीजन में महिलाएं तरह-तरह के कांच के कंगन पहनना पसंद करती हैं. लेकिन फिरोजाबाद में फैंसी कांच की चूड़ियों पर वेलवेट लगाकर तैयार किया जा रहा है. ये कंगन कई तरह के रंगों के साथ तैयार हो रहे हैं. महिलाएं वेलवेट के कंगनों को अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग कर पहनना पसंद कर रही हैं.कांच की वेलवेट चूड़ियों को मैचिंग के कंगनों के साथ कंगन सेट बनाकर खूब बेचा जा रहा है.वेलवेट की चूड़ियों की वैरायटी है कमाल फिरोजाबाद में देश की सबसे बड़ी चूड़ी मार्केट में दुकान करने वाले दुकानदार सुजल गुप्ता ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार महिलाओं को शादियों में पहनने के लिए वेलवेट की चूड़ियों की खूब बिक्री हो रही है.वेलवेट की चूड़ियां कंगनों के साथ मिक्स करके पहने जा रही हैं. इन चूड़ियों पर वेलवेट को चिपका कर तैयार किया जा रहा है. वहीं, महिलाएं इन्हें अपनी ड्रेस की मैचिंग के साथ तैयार कर खूब पहन रही हैं. दुकानदार ने बताया कि वेलवेट की ये चूड़ियां कंगनों के साथ मिक्स करके अलग अलग डिजाइन के साथ सेट बनाकर बेची जाती हैं. इन वेलवेट की चूड़ियों में लगभग 60 से भी ज्यादा कलर तैयार होते हैं.30 रुपए दर्जन से शुरू है कीमत चूड़ी दुकानदार का कहना है कि इस बार शादियों में पहनने के लिए वेलवेट की ये चूड़ियां खूब बिक रही हैं. इन चूड़ियों की कीमत की शुरुआत 30 रुपए दर्जन से शुरू होती है. फिरोजाबाद की गली बोहरान में वेलवेट की चूड़ियों के कई तरह के सेट तैयार हो रहे हैं. महिलाएं मैटल के या फिर कांच के कंगनों के साथ अपनी ड्रेस के कलर से इनको मैच करके पहनना पसंद कर रही हैं. इन सेट की कीमत 250 से लेकर 300 रुपए तक रहती है.सस्ते में खरीदें चूड़ियां आजकल एक दर्जन चूड़ी खरीदने जाएं तो 100-200 रुपये खर्च हो जाते हैं. लेकिन फिरोजाबाद में ऐसा नहीं है. यहां आप 10 रुपये में भी 1 दर्जन चूड़ीयां खरीद सकते हैं, वो भी बहुत सुंदर-सुंदर डिजाइन वाली.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 14:27 IST