इस समय हर तरफ शादी का माहौल है. जिस भी जगह चले जाओ, आपको सड़क पर बाराती और उनका इंतजार करते लोग नजर आ जायेंगे. खुद आपने भी इस वेडिंग सीजन शादी का खाना खूब एन्जॉय किया होगा. लेकिन मथुरा में एक शादी समारोह में बारातियों को खाना एन्जॉय करना महंगा पड़ गया. इस शादी का खाना खाते ही सभी को अस्पताल ले जाना पड़ा.
वेडिंग अटेंड करने आए करीब 42 लोगों को खाना खाने के बाद उल्टी और दस्त की समस्या होने लगी थी. किसी के पेट में दर्द हो रहा था तो किसी को बाथरुम जाने की जल्दबाजी थी. इससे देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी पड़ी, जिसके बाद टीम हसनपुर और जावरा गांव पहुंची. तुरंत ही बारातियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मामला फूड पॉइज़निंग का निकला.
खाई थी रसमलाईबताया जा रहा है कि बारातियों के अलावा लड़की पक्ष के मेहमानों को भी पेट में दर्द की समस्या हुई थी. वेडिंग में बाकी का खाना तो ठीक था लेकिन जिसने भी रसमलाई खाई, उसकी तबियत बिगड़ने लगी. शादी नीमगांव रोड पर बने एक मैरिज हॉल में थी. बारातियों ने जैसे ही रसमलाई खाई, उनकी तबियत बिगड़ने लगी. पेट में ऐंठन के बाद सभी को तेज दर्द होने लगा और मेहमान बाथरुम की तरफ भागने लगे.
एक्टिव हुई डॉक्टर्स की टीमजैसे ही इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई, उन्होंने तत्काल मैरिज होम में टीम को भेजा. एक साथ फ़ूड पॉइज़निंग के इतने मरीज अस्पताल में आते ही डॉक्टर्स भी एक्टिव हो गए. डॉक्टर्स ने तुरंत मरीजों का परिक्षण किया और उन्हें दवाइयां देने लगे. करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच की गई. हालत अब कंट्रोल में बताई जा रही है.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Marriage news, Mathura news, Unique wedding, Wedding program, Wedding story, Weird newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 12:29 IST