मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर से संबद्ध कॉलेजों में संचालित नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी की परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार अब 16 दिसंबर 2024 से दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स परीक्षाओं की तैयारी में लग जाए.विश्वविद्यालय के द्वारा मुख्य वेबसाइट पर जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार स्नातक स्तर की यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें की प्रथम पाली जहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित होगी. वहीं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. ऐसे में सभी स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं. जिससे कि वह अपने विषय के अनुसार परीक्षा की तैयारी में लग जाए.अभी हो रही है छात्रों को परेशानी बताते चलें कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में यह परीक्षाएं 10 दिसंबर 2024 से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया था. लेकिन नई शिक्षा नीति के तहत भरे जा रहे परीक्षा फॉर्म में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी के कारण विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि को विस्तारित कर दिया गया था.स्टूडेंट्स को हो रही परेशानीहालांकि परीक्षा फॉर्म भरने में छात्र-छात्राओं को अभी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लिए वह विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. विश्वविद्यालय के कहना है कि छात्रों की सभी समस्याओं का जल्द निवारण हो जाएगा. ऐसे में सभी स्टूडेंट विश्वविद्यालय की मुख्य वेबसाइट पर विजिट करते रहें. जिससे कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा से संबंधित जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएं. उसकी जानकारी उन्हें मिल जाए.FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 11:17 IST