प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ 2025 को देखते हुए संगम क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी देखने को मिल रही है. वहीं, इस समय यमुना नदी में खड़ी निषाद राज क्रूज यहां के लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो प्रयागराज संगम पर आने वाली सबसे हाईटेक क्रूज है. यह प्रयागराज में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी पहली सवारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यही वजह है कि यज सबसे खास क्रूज बन चुकी है. इस निषाद राज क्रूज में खास विशेषताएं हैं.
हाइस्पीड और है वातानुकूलित क्रूज
प्रयागराज के सरस्वती घाट पर यमुना नदी में खड़ी वातानुकूलित, हाई स्पीड निषादराज क्रूज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 50 लोगों की सवारी लेकर चल सकती है, जो बनारस से स्पेशल प्रयागराज संगम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंगाई गई है. यह क्रूज बैटरी से संचालित होगी और इसकी बैटरी इस में लगे जनरेटर से चार्ज होगी.
चलने के लिए चाहिए इतना जलस्तरइस निषाद राज क्रूज की लंबाई लगभग 21 मीटर एवं चौड़ाई 7 मी है, जो दिन-रात हर मौसम में रफ्तार भर सकती है. इसमें 50 लोगों के बैठने की क्षमता है, तो वहीं, इस भारी भरकम हाई स्पीड क्रूज को नदी में चलने के लिए लगभग 1.5 मी का जलस्तर होना जरूरी है. तभी जाकर इस क्रूज में लगा पंखा आसानी से घूम पाएगा और यह बोट अपनी फुल स्पीड पकड़ पाएगी. करोड़ों की लागत से तैयार इस क्रूज में सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है.
प्रधानमंत्री मेदी करेंगे पहली सवारी
13 दिसंबर को निषादराज क्रूज से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद राज पार्क जाएंगे. जहां भगवान राम और निषाद राज की गले लगे हुए मूर्ति का अनावरण करेंगे. प्रयागराज संगम से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित निषाद राज पार्क तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद राज क्रूज से ही जाएंगे.
Tags: Allahabad news, Local18, PM Modi, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 07:32 IST