WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. महीनेभर पहले सभी की नजरें भारत और ऑस्ट्रेलिया पर थीं, क्योंकि दोनों टीमों ने लंबे समय से टॉप-2 पर कब्जा जमा रखा था. लेकिन एक उलटफेर के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) का पूरा गणित गड़बड़ा गया है. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल अभी दूर नजर आ रहा है, लेकिन एक ऐसी टीम है जो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से महज 1 कदम दूर है.
तीसरे नंबर पर खिसका भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद भारत का खेल खराब हुआ. इसके बाद टीम इंडिया पर फाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. पर्थ टेस्ट में जीत के बाद तक टीम इंडिया टॉप पर थी, लेकिन ए़डिलेड टेस्ट में हार से टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई. ऑस्ट्रेलिया ने 60.71 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर कब्जा जमाया. लेकिन इसके 24 घंटे बाद ही बड़ा उलटफेर हुआ और कंगारू टीम दूसरे पर जबकि टीम इंडिया तीसरे स्थान पर आ गई.
एक कदम दूर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की और फाइनल के सबसे करीब पहुंच चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीतकर 10 मैच के बाद 63.33 प्रतिशत अंक के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया. टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है. अफ्रीकी टीम फाइनल से महज 1 जीत दूर है और प्रोटियाज टीम को अपने ही घर में दिसंबर के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित या बुमराह, किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान? कपिल देव ने कही दिल की बात
भारत के पास एक मौका
फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के पास महज एक चांस है. भारत को फाइनल का टिकट कटाने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बचे हुए तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर अटकी हुई है. अब भारत, ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की असली जंग देखने को मिलेगी.