बिजनौर. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां कब्रिस्तान की दीवार बनाई जा रही थी, तभी खुदाई के दौरान जो मिला उसे देख मजदूरों के हाथ-पांव कांप गए. जिसने भी यह नजारा देखा वह हक्का बक्का रह गया. दरअसल, खुदाई के दौरान जमीन से आवाज आई, जब मजदूर ने थोड़ी और खुदाई की तो जमीन के अंदर से एक हांडी निकली. हांडी को जब खोला गया तो उसमें मुगलकालीन चांदी की अशर्फिया मिली, जो चांदी की थीं. जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो उनके भी होश उड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, हांडी में पौराणिक काल के सिक्के मिले हैं वह 800 साल पुराने हैं. पता चलते ही झट से पुलिस पहुंची और सिक्कों को कब्जे में लेकर जिला प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद सभी सिक्के पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने की बात सामने आ रही है. मामला ग्राम करौंदा चौधर का बताया जा रहा है. ज =हां शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत एक कब्रिस्तान की दीवार बनाई जा रही थी. जिसके चलते जमीन की कुछ मजदूर खुदाई कर रहे थे. तभी एक मजदूर को खुदाई करते समय मिट्टी की एक हांडी मिली. उस हांडी को जब खोला गया तो उसमें से मुगल काल के समत के 15 सिक्के मिले.
दो महिलाओं के साथ 1 युवक देखने पहुंचा पुष्पा मूवी, तभी हुआ कुछ ऐसा, दौड़कर पहुंचे SP
सिक्कों का रंग सफेद है, जिससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि यह चांदी के सिक्के हैं. जब उसे ध्यान से लोगों ने देखा तो उसमें अरबी भाषा में कुछ लिखा था, जिस भाषा को कोई समझ नहीं पाया. मगर इसी बीच एक शख्स ने दावा किया कि सिक्के पर सन 1911 लिखा है. जिसके बाद गांव के शख्स नौशाद ने इसकी जानकारी गांव के सरपंच इकरार अंसारि को दी. पता चलते ही उनका भी दिमाक हिल गया और तत्काल उन्होंने थाना कोतवाली देहात में खबर की.
रात को जंगल में घूम रहा था शख्स, हाथ में लिए था त्रिशूल, सच जान पुलिस अफसरों के छूटे पसीने
सूचना पाकर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और खुदाई में मिले हुए सिक्के अपने कब्जे में ले लिए. मामले की अधिक जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सिक्कों को कब्जे में लेने के बाद जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है. उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Bijnor news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 22:08 IST