Paper Leak: एसएससी सीजीएल, नीट यूजी, यूपी पुलिस कांस्टेबल.. 2024 में लंबी है पेपर लीक की लिस्ट

admin

Paper Leak: एसएससी सीजीएल, नीट यूजी, यूपी पुलिस कांस्टेबल.. 2024 में लंबी है पेपर लीक की लिस्ट

नई दिल्ली (Paper Leak Row in 2024). साल 2024 खत्म होने वाला है. यह साल कई वजहों से लंबे समय तक चर्चा में रहेगा. इस साल कई बड़ी भर्ती परीक्षाएं और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गईं. उनमें से कई के पेपर लीक की खबरें मीडिया में लगातार छाई रहीं. साल की शुरुआत फरवरी में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से हुई थी. इसके बाद नीट यूजी, सीयूईटी, बिहार सीएचओ, एसएससी सीजीएल समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए.

जून 2024 में पेपर लीक घटना को रोकने के लिए कानून लागू किया गया था. पेपर लीक कानून फरवरी 2024 में पारित हुआ था. सरकार ने एंटी पेपर लीक कानून को ‘लोक परीक्षा कानून 2024’ (Public Examination Act 2024) नाम दिया है. इसके लागू होने के बाद सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने पर 3 से 5 साल की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. संगठित रूप से पेपर लीक करने पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

फरवरी 2024 (UP Police Constable Recruitment): यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षाफरवरी में पेपर लीक मामले का पहला केस रिपोर्ट किया गया था (UP Police Paper Leak). यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 45 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था. 18 फरवरी को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर 50 हजार से 2 लाख रुपये के बीच उपलब्ध थे. इस मामले में 244 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट कब होगा? इस डेट तक रहें तैयार

फरवरी 2024 (CSIR SO Paper Leak): सीएसआईआर एसओ पेपर लीकCSIR यानी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने SO और ASO यानी सेक्शन ऑफिसर और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 444 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की थी. नेशनल लेवल पर हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर उत्तराखंड और राजस्थान में लीक हुआ था. तब जांच के दौरान कई कोचिंग संचालकों और सॉल्वर गैंग को गिरफ्तार किया गया था. उस समय पता चला था कि Anydesk ऐप के जरिए परीक्षार्थियों की नकल में मदद की गई थी.

फरवरी 2024 (UPPSC RO ARO Paper Leak): यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीकRO/ARO Paper Leak Update उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की थी. यूपीपीएससी आरओ एआरओ पेपर लीक मामला सामने आने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए हरियाणा के मानेसर और मध्यप्रदेश के रीवा में रिसॉर्ट बुक कराए गए थे. वहां आवेदकों को परीक्षा से संबंधित सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं. सभी आवेदकों के इकट्ठा होने के बाद उन्हें प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका मुहैया करा दी गई थीं.

मई 2024 (NEET UG Paper Leak): नीट यूजी 2024नीट यूजी पेपर लीक मामला कई महीनों तक सुर्खियों में रहा था. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नीट यूजी परीक्षा 5 मई को हुई थी. नीट यूजी पेपर लीक हुआ था और 1563 उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाने का आरोप भी सामने आया था. नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए थे. इस साल कई राज्यों में नीट 2024 में गड़बड़ी के मामले रिपोर्ट किए गए थे. नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट 2024 में टॉपर्स की संख्या 61 से 17 रह गई थी.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी में नहीं मिलेंगे अनगिनत मौके, डॉक्टर बनना है तो इतने अटेंप्ट में करें पास

जून 2024 (UGC NET Paper Leak): यूजीसी नेट 202418 जून 2024 को आयोजित हुई यूजीसी नेट परीक्षा को शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को रद्द कर दिया था. इंटेलिजेंस ने यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका रिपोर्ट की थी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बाद में जानकारी दी थी कि यूजीसी नेट पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था. फिर उसे टेलीग्राम के जरिए लोगों में बांटा गया था. मंत्रालय ने परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए यूजीसी नेट पेपर रद्द कर उसे दोबारा आयोजित किया था.

सितंबर 2024 (JSSC CGL Paper Leak): झारखंड एसएससी सीजीएल 2024झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी. एक तरफ अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल सरकारी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एसएससी सीजीएल पेपर लीक की भी चर्चा हो रही थी (SSC CGL). इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट को खाली छोड़ दिया था. इससे पेपर लीक व भर्ती परीक्षा में धांधली का इशारा पुख्ता हुआ था.

यह भी पढ़ें- अगले साल एसएससी CGL, दिल्ली पुलिस, MTS भर्ती परीक्षाएं कब होंगी?

सितंबर 2024 (Rajasthan SI Bharti Pariksha): राजस्थान एसआई भर्ती पेपर लीकराजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 पेपर लीक कांड में 37 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य को गिरफ्तार किया गया था. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में दो गिरोहों का खुलासा हुआ था. राजस्थान पुलिस में 859 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में 7.97 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा 13, 14 और 15 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी. तब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगे थे.

नवंबर 2024 (SSC MTS Result): एसएससी एमटीएस 2024पटना के पूर्णिया शहर के गुलाबबाग हासदा रोड स्थित पूर्णिया डिजिटल सेंटर परीक्षा केंद्र में चल रही एसएससी की एमटीएस परीक्षा (SSC MTS Exam) में पुलिस ने फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा किया था. पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी के जरिए एसएससी एमटीएस परीक्षा पास कराने के लिए सेंटर मैनेज करने की भनक पर छापेमारी करते हुए सेंटर के 7 कर्मियों, 14 फर्जी परीक्षार्थियों के साथ ही 14 वास्तविक परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया था.

दिसंबर 2024 (Bihar CHO Paper Leak): बिहार सीएचओ 2024बिहार सीएचओ परीक्षा 1, 2 और 3 दिसंबर 2024 को होनी थी. 1 दिसंबर को हुई परीक्षा में बिहार सीएचओ पेपर लीक की बात सामने आने पर इसे रद्द कर दिया गया था. बिहार सीएचओ पेपर लीक मामले में अब तक 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह भर्ती राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की ओर से निकाली गई थी. चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए संविदा पर किया जाना था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नकल माफिया ने 4 लाख रुपये में सेंटर खरीदे थे और परीक्षार्थियों से भी 5-5 लाख रुपये वसूले थे.
Tags: Constable recruitment, Neet exam, Paper Leak, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 12:03 IST

Source link