World Chess Championship 2024: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने सफेद मोहरों से खेलते हुए बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. उन्होंने रविवार को वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप के 11वें दौर में गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर एक अंक की बढ़त बना ली. क्लासिकल प्रारूप में खेली जा रही इस 14 दौर की प्रतियोगिता में अब केवल तीन बाजियां खेली जानी बाकी हैं. उनकी जीत के बाद सिंगापुर में जोरदार जश्न मना.
आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा?
आनंद महिंद्रा ने इस जीत की तुलना फुटबॉल से कर दी. उन्होंने एक्स पर वीडियो शेयर किया और लिखा, ”शतरंज विश्व चैंपियनशिप के 11वें गेम में गुकेश की शानदार वापसी के बाद सिंगापुर में घरेलू भीड़. हम इस दिमागी खेल के लिए उसी तरह से जश्न मना रहे हैं जैसे ज्यादातर देश अपनी फुटबॉल टीमों के लिए जश्न मनाते हैं. इसे प्यार करो. अतुल्य भारत.”
The ‘home’ crowd in Singapore after @DGukesh’s incredible comeback victory in game 11 of the Chess World championship.
We cheer the same way for this cerebral sport as most countries cheer for their soccer teams.Love it.
Incredible India!
pic.twitter.com/zWxRxFmORA
— anand mahindra (@anandmahindra) December 9, 2024
ये भी पढ़ें: Explained: WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत? मझधार में रोहित शर्मा की टीम, ये हैं 9 टीमों के समीकरण
चैंपियनशिप के करीब गुकेश
इस जीत से गुकेश के छह अंक हो गए हैं. जबकि चीन के खिलाड़ी के पांच अंक हैं. जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वह विश्व चैंपियनशिप का विजेता बन जाएगा. इस तरह से यह जीत 18 वर्षीय गुकेश के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. गुकेश और लिरेन दोनों पर समय का दबाव था. चीन के खिलाड़ी ने इस दबाव में गलतियां की जिसका फायदा उठाकर गुकेश ने प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: एडिलेड में हारते ही विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम, सुनील गावस्कर को भी नहीं हुआ भरोसा
लंबे समय बाद मिली जीत
गुकेश की जीत लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है. लिरेन ने इस प्रतियोगिता में शुरुआती बाजी जीतकर बढ़त बनाई थी लेकिन गुकेश ने तीसरी बाजी जीत कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया था. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच लगातार सात बाजियां ड्रॉ रही थी.
Source link