फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में कूड़े से खाद को तैयार करने के लिए प्लांट तैयार किया गया है. घरों से निकलने वाला गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा इस प्लांट पर गाड़ियों द्वारा पहुंचाया जाएगा. उसके बाद यहां मशीनों द्वारा उसे रिसाइकल किया जाएगा. इसके बाद गीले कूड़े से खाद भी तैयार होगी. यह खाद लोगों को बेची जाएगी जिससे कमाई भी होगी. इस प्लांट को एक निजी कंपनी द्वारा संचालित किया जाएगा.फिरोजाबाद स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अरविंद भारती ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि फिरोजाबाद नगर निगम द्वारा चनौरा गांव के पास एक वेस्ट कंपोस्ट प्लांट तैयार किया गया है जहां शहर से निकलने वाले कूड़े और कचरे को एकत्रित किया जाएगा और उसे रिसाइकल भी किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस प्लांट पर गीले कूड़े से मशीनों द्वारा खाद तैयार की जाएगी और सूखे कूड़े से कचरे को अलग निकालकर उसे भी रिसाइकल के लिए तैयार किया जाएगा. इसके अलावा अभी रोजाना 140 टन गीला और एमआरएफ सेंटर पर 150 मेट्रिक टन सूखा कूड़ा निस्तारित किया जा रहा है. यहां तैयार होने वाली खाद को कंपनी द्वारा लोगों को बेचा जाएगा जिससे कमाई भी होगी.शहर से रोजाना निकलता है 350 मिट्रिक टन कूड़ास्वच्छता मिशन प्रभारी ने बताया कि फिरोजाबाद शहर से रोजाना भारी मात्रा में कूड़ा निकलता है. शहर के चौराहों, गलियों और ओवर ब्रिज के नीचे कूड़े के ढ़ेर लगे दिखाई देते हैं जिन्हें गाड़ियों द्वारा उठाकर प्लांट पर ले जाया जाता है और वहां मशीनों द्वारा कूड़े, कचरे का निस्तारण होता है. शहर से रोजाना लगभग 350 मैट्रिक टन कूड़ा निकलकर प्लांट पर पहुंचता है जिसे अब वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट द्वारा निस्तारित किया जाएगा और खाद भी तैयार की जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 22:37 IST