प्रयागराज. पीएम नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर के प्रयागराज के प्रस्तावित दौरे से पहले महाकुंभ की तैयारियों का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जायजा लिया. उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर ना केवल अफसरों के साथ बैठक की. बल्कि दिव्य और भव्य के साथ ही स्वच्छ और सुरक्षित महाकुंभ की परिकल्पना साकार करने में पुलिस की भूमिका और बेहतर करने के लिए सीएम योगी ने पुलिस कर्मियों को भी संबोधित किया. उन्होंने पुलिस कर्मियों में उत्साह भरते हुए बताया कि किस तरह से उन्हें महाकुंभ की सुरक्षा करनी है.
सीएम योगी ने कहा कि पुलिस के अच्छे कार्यों की वजह से आज प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरी है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ भी बैठक की. उन्होंने साधु संतो को महाकुंभ में हर संभव मदद और सुविधाएं दिए जाने का भरोसा दिलाया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर महाकुंभ में तैयार किए गए पहले डिजिटल खोया पाया केंद्र का भी उद्घाटन किया. महाकुंभ में इस बार 10 डिजिटल खोया पाया केंद्र बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मजदूर एक दिन में बना करोड़पति, इतनी हुई खुशी कि रो पड़ा, फिर कही दिल छू लेने वाली बात
महाकुंभ में पहले खोया-पाया सेंटर का शुभारंभसीएम योगी आदित्यनाथ ने जिस खोया पाया सेंटर का आज शुभारंभ किया है उसमें 10 हेल्प डेस्क बनाई गई है. आठ हेल्प डेस्क पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. एक डेस्क पर पुर्नमिलन केंद्र और एक पर सुरक्षा तैनात रहेगी. महाकुंभ मेले में जो लोग अपनों से बिछुड़ जाएंगे और उनके परिजन उनसे जल्द नहीं मिल सकेंगे. ऐसे लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था खोया पाया केंद्र में की गई है. यहां पर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. बच्चों को खेलने के लिए भी यहां पर सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा काला बौना नाग, 11 बार डस चुका, चौंका देगी वजह
महाकुंभ मेले में एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमालइस बार महाकुंभ मेले में एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा अनाउंसमेंट के लिए बहुभाषी ऐप का भी प्रयोग किया जा रहा है. जिससे जो लोग हिंदी भाषी नहीं है, दक्षिण भारत से आए हैं या फिर किसी दूसरी भाषा को जानने वाले हैं. तो उनके बारे में भी उनकी भाषा में अनाउंसमेंट किया जा सके. इस बार महाकुंभ मेले में खोया पाया केन्द्रों से 10 भाषाओं में अनाउंसमेंट की व्यवस्था फिलहाल की गई है. खास बात यह है कि कंप्यूटरीकृत खोया पाया केंद्रों को सोशल मीडिया से कनेक्ट किया गया है. यहां की सूचनाओं को फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर डाली जाएगी. ताकि यहां से खोया पाया लोगों की सूचनाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें.
Tags: CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi latest news, PM Modi, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj SangamFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 24:20 IST