indian team lost 3 matches today australia man and women team beats india ban defeats in u19 asia cup final | Team India: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार रौंदा… खिताबी मैच में भी हार, 1 दिन में 3 मुकाबले हारा भारत

admin

indian team lost 3 matches today australia man and women team beats india ban defeats in u19 asia cup final | Team India: ऑस्ट्रेलिया ने दो बार रौंदा... खिताबी मैच में भी हार, 1 दिन में 3 मुकाबले हारा भारत



Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को आज सिर्फ निराशा ही हाथ लगी. टीम इंडिया एक या दो नहीं बल्कि, तीन-तीन मैच हारी. इसमें एक खिताबी भिड़ंत भी शामिल रही, जिसमें बांग्लादेश ने 59 रनों से हरा दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीमों से दो मैचों में शिकस्त मिली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही भारतीय पुरुष टीम को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से मात मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में 122 रनों से करारी हार देकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया.
ऑस्ट्रेलिया से दो बार मिली हार
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को जहां एडिलेड में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, भारतीय महिला टीम ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 122 रन के विशाल अंतर से हार गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2024
पुरुष टीम की शर्मनाक हार
भारत की सीनियर पुरुष टीम ने पर्थ में सीरीज का पहला मैच 295 रन से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर ला दी है. तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. भारतीय फैंस इन दो शर्मनाक हारों को पचा भी नहीं पाए थे कि दिन खत्म होते-होते एक और निराशा हाथ लगी, जब भारत की अंडर-19 टीम बांग्लादेश से एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हार गई.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
अंडर-19 टीम को खिताबी मैच में मात
भारत के लिए इस खराब दिन में इतना ही पर्याप्त नहीं था. दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम बांग्लादेश से 59 रन से हार गई. खिताब के प्रबल दावेदार भारत के सामने 199 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई. बांग्लादेश इस तरह से अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा.
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024



Source link