australia women vs india women । minnu mani । ellyse perry । georgia voll । richa ghosh । ind w vs aus w । au-w vs indw । tahlia mcgrath । annabel sutherland। australia women’s national cricket team vs india women’s national cricket team match scorecard। ind vs aus women | ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारा भारत…एलिस पैरी ने बना दिया महारिकॉर्ड, बल्ले से मचाया तूफान

admin

australia women vs india women । minnu mani । ellyse perry । georgia voll । richa ghosh । ind w vs aus w । au-w vs indw । tahlia mcgrath । annabel sutherland। australia women's national cricket team vs india women's national cricket team match scorecard। ind vs aus women | ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारा भारत...एलिस पैरी ने बना दिया महारिकॉर्ड, बल्ले से मचाया तूफान



Australia Women vs India Women: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. एक तरफ मेंस टीम एडिलेड टेस्ट में हार गई. दूसरी ओर, विमेंस टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को ब्रिस्बेन में 122 रनों से हार गई. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. कंगारू टीम के लिए जॉर्जिया वेल और एलिस पैरी ने धमाकेदार शतक लगाया.
वोल और पैरी की तूफानी पारी
युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रहीं. यह उनके करियर का दूसरा मैच था. दूसरी ओर, एलिस पैरी ने 75 गेंद में छह छक्के और सात चौकों की मदद से 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया.
एलिस पैरी ने रचा इतिहास
एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाली इतिहास की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में 7,080 रन बनाए हैं और 330 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वनडे में 4,064 रन, टी20 में 2,088 रन और टेस्ट में 928 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20में 126 विकेट, वनडे में 165 और टेस्ट में 39 विकेट भी लिए हैं.
ये भी पढ़ें: 14 दिन में अर्श से फर्श पर टीम इंडिया…एडिलेड में थम गया जीत का सिलसिला, 47 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में हारे
लिचफील्ड की शानदार बैटिंग
फीबी लिचफील्ड (60) और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने 130 रन की साझेदारी के साथ ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. वोल ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की. वोल के आउट होने के बाद पैरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया. भारतीय गेंदबाजों में साइमा ठाकोर सबसे सफल रहीं. उन्होंने 62 रन देकर तीन विकेट लिए.
 
Australia take an unassailable 2-0 lead in the ODI series with a dominant 122-run victory
#AUSvIND: https://t.co/d981qqNjUP pic.twitter.com/46xL3YTUym
— ICC (@ICC) December 8, 2024
 
ये भी पढ़ें: कब होगी मोहम्मद शमी की वापसी? एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
बड़ी पारी नहीं खेल पाईं ऋचा, जेमिमा और हरमनप्रीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच में कभी मजबूत स्थिति मे नहीं दिखी. पारी का आगाज करने उतरी ऋचा घोष ने 72 गेंद में 54 रन बनाए लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज (43) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. मिन्नू मनी ने आखिरी ओवरों में 45 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए, लेकिन उनका यह योगदान टीम की हार के अंतर को ही कम कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने 8.5 ओवरों में 38 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा.




Source link