अब आजमगढ़ से प्रयागराज का सफर होगा आसान, बनेगा फोरलेन हाईवे, योजना को मिली मंजूरी

admin

अब आजमगढ़ से प्रयागराज का सफर होगा आसान, बनेगा फोरलेन हाईवे, योजना को मिली मंजूरी

आजमगढ़: प्रदेश में चारों तरफ सड़कों और एक्सप्रेसवे का नेटवर्क तेजी से तैयार हो रहा है. आजमगढ़ में भी कई हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं. इसी के तहत आजमगढ़ को प्रयागराज तक जोड़ने वाली सड़क को भी 4 लेन हाईवे में तब्दील किया जाएगा. जौनपुर के रास्ते प्रयागराज से आजमगढ़ दोहरीघाट और गोरखपुर जाने के लिए अब यात्रियों को फोरलेन वाली सड़क मिलेगी. जिससे यह रास्ता आसान एवं सुगम हो सकेगा.अधिक वाहनों के लोड के कारण लगता है जामवर्तमान में यह सड़क दो लेने की है, लेकिन रोड पर वाहनों का ट्रैफिक अधिक है. अधिक ट्रैफिक होने के कारण यात्रियों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है. अक्सर जाम लगने के कारण यह रास्ता लोगों के लिए बेहद परेशानी का सबब बनता है. वाहनों को लंबे समय तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. ऐसे में इस सड़क के चौड़ीकरण के बाद आजमगढ़ से प्रयागराज चंद घंटे का सफर हो जाएगा. वर्तमान में आजमगढ़ से प्रयागराज तक पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है.इतने पैसे होंगे खर्चभारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप ने 4045 करोड़ की सड़क परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है.जल्द ही प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाने का काम किया जाएगा. सड़क निर्माण का कार्य 2834 करोड़ रुपए में होगा. बाकी राशि जमीन अधिग्रहण के लिए खर्च की जाएगी. प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी एके आर्य से मिली जानकारी के मुताबिक शासन की तरफ से इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार की  जा रही है. इस हाईवे का 149 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन में तब्दील किया जाएगा.इस नई सड़क के प्रोजेक्ट में आज़मगढ़ से दोहरीघाट के बीच ग्रीन फील्ड सड़क बनाई जाएगी. इसके अलावा जौनपुर फूलपुर और मुंगरा बादशाहपुर के बीच में नया बाईपास भी बनाया जाएगा. इस हाईवे को पूर्वांचल एक्सप्रेस और दूसरे नेशनल हाईवे से भी लिंक किया जाएगा. जिससे वाहनों के आवागमन में सुविधा हो सकेगी. वहीं लोग समय रहते अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे.FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 14:43 IST

Source link