Who Should Avoid Eating Banana Empty Stomach: अगर लिमिटेड अमाउंट में केला खाया जाए तो ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, ऐसे में कई लोग दिन की शुरुआत इस फल से करते हैं. खासकर दूध और केले को मिक्स करके खाना नाश्ते का हिस्सा होता है, हालांकि ये जरूरी नहीं है कि हर किसी के हेल्थ को ये सपोर्ट ही करे. आइए जानते हैं कि कौन-कौन से लोगों को सुबह खाली पेट केला नहीं खाना चाहिए.
ये लोग सुबह न खाएं केला
केला एक बेहद कियाफती फूड हो, यही वजह है कि इसे गरीब से लेकर अमीर लोग भी आसानी से खा सकते हैं, इससे न सिर्फ भूख मिटती है, बल्कि ये शरीर को एनर्जी देने का भी काम करता है. जिन लोगों को अपना वजन बढ़ाना है वो इस फल का सेवन ज्यादा करते हैं. हालांकि कई हेल्थ एक्सपर्ट सुबह खाली पेट इसे खाने से मना करते हैं.
1. पेट की परेशानी से जूझ रहे लोगअगर आपको सुबह खाली पेट केला खाने से एसिडिटी या गैस हो जाती है, तो बेहतर है कि आप परहेज करनें, वरना पेट की परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल ये कार्बोहाइड्रेट का रिच सोर्स है, इसलिए कई बार डाइजेशन में दिक्कतें पैदा कर सकता है. ऐसे में उल्टी, पेट दर्द और कई और समस्याएं हो सकती है. अगर आपको इसका सेवन करना ही है तो दूसरे फूड्स के साथ इनटेक करें.
2. मोटे लोगकेला का सेवन वैसे ही मोटापा बढ़ाने के लिए जाना जाता है, खासकर अगर इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो शरीर को हद से ज्यादा कार्बोहाइड्रेट और कैलोरीज मिल जाती है जो वेट गेन का कारण बनती है. जो लोग बढ़ते वजन से परेशान है वो सुबह के वक्त और दिनभर में एक से ज्यादा केला न खाएं.
किस वक्त खाएं केला?सबसे बेहतर है कि आप केला दोपहर के समय खाएं, क्योंकि इस वक्त अगर आप सुस्त महसूस करते हैं, तो एक केला इंस्टेंट एनर्जी दे सकता हैं और पेट भी ज्यादा वक्त के लिए भरा रहेगा. बहुत देर शाम या रात के वक्त इसे खाने से परहेज करें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.