इटावा: महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े उत्तर प्रदेश के इटावा में एक माह तक चलने वाला महोत्सव 8 दिसम्बर से शुरू होगा. इस साल होने वाला यह 137वां आयोजन है. इसकी तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही हैं. जिला प्रशासन महोत्सव की तैयारी को लेकर सक्रिय है. इटावा की ऐतिहासिक नुमाइश देश भर में प्रसिद्ध मानी जाती है. यह दिसंबर से शुरू होकर जनवरी के अंत तक चलती है. इस नुमाइश में देश भर के दुकानदार आते हैं और अपने उत्पादों को दिखाते और बेचते हैं. इस नुमाइश को अब इटावा महोत्सव के नाम से जाना जाता है.
इस महोत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक विशाल ऐतिहासिक पंडाल है जो देश भर की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति का गवाह है. यहां का कवि सम्मेलन पूरे देश दुनिया में मशहूर है. पुराने समय से लेकर आज तक देश के बड़े-बड़े कवियों ने यहां अपनी प्रस्तुति दी है. इसी तरह बड़े-बड़े फिल्मी सितारे और गायक भी यहां के म्यूजिक नाइट में अपने कार्यक्रम कर चुके हैं. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी से लेकर आज के समय के बड़े राजनेता भी इस मंच पर पधार चुके हैं. इटावा नुमाइश कला संस्कृति के साथ ही देश भर के खान पान का संगम है.
इटावा महोत्सव की तैयारी इस समय तेजी से चल रही है. एक ओर जहां भव्य मंच तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर खेल, तमाशा और सर्कस आदि की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है. खेल तमाशे के साथ इस बार न्यू बॉम्बे सर्कस भी लोगों का मनोरंजन करेगा. पहली बार जिले में बॉम्बे सर्कस का आगमन हुआ है.
महोत्सव के खेल मैदान में कई दर्जन झूले बच्चों से लेकर बड़े लोगों के मनोरंजन का साधन बनाए गए हैं. यह सर्कस अभी तक महानगरों में लगता रहा है. पहली बार यह इटावा महोत्सव में लग रहा है. इस सर्कस में मणिपुर के कलाकारों द्वारा विभिन्न एथलेटिक्स और मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएंगी.
देखने को मिलेंगे ये करतबसर्कस के हर दिन तीन शो होंगे. सर्कस में जाल पर करतब, जाल के अंदर मोटरसाइकिल का सर्कस, लड़की का बेबी रूप, दुनिया की सबसे छोटी साइकिल चलाती हुई लड़की और जोकरों की हंसी ठिठोली सहित अन्य करतब देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इस बार दुबई सिटी भी लोगों को इटावा में ही देखने को मिलेगी.
इटावा में ही दिखेगा दुबई सिटीनुमाइश मैदान में लगाए गए दुबई सिटी कार्निवल में एफिल टावर और इंडिया गेट जैसे सेल्फी प्वाइंट बनाने के साथ ही बच्चों और बड़ों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी की गई है. कई नये झूले भी इस बार लगे हैं लेकिन टावर झूला पहली बार यहां लगा है. इसके अलावा मारुती कार सर्कस, टोराटोरा, डबल डिस्क, जाइंट व्हील, नाव, ड्रैगन ट्रेन, आसमानी, ब्रेकडांस, रेंजर और बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले लग चुके हैं.
इटावा महोत्सव समिति के महासचिव ओर एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि 8 दिसंबर को इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय भव्यता पूर्ण ढंग से इटावा महोत्सव की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही इटावा महोत्सव के मंच से बेहतरीन और शानदार कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. करीब एक माह तक इटावा महोत्सव लोगों के आनंद के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. कई महत्वपूर्ण नामी गिरामी कलाकारों के कार्यक्रम इटावा महोत्सव में आयोजित होंगे.
Tags: Etawah news, Etawah news today, Local18FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 23:20 IST