मुरादाबाद. यूपी के मुरादाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक महिला को पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक दे दिया. तलाक के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल, महिला संभल हिंसा से जुड़ी एक वीडियो देख रही थी, यह देख पति आख-बबूला हो गया और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि पति ने पत्नी को काफिर बताते हुए दिया तीन तलाक दिया है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह संभल में एक शादी में जा रही थी इसलिए वह पहले वहां का माहौल देख रही थी.
पति के तीन तलाक देने के बाद पीड़ित महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह यूट्यूब पर संभल हिंसा की वीडियो देख रही थी जिसके बाद उसने वीडियो देख पति से बोला यह गलत हो रहा है, सबको अपने को बचाने का अधिकार है, मैं किसी का साथ नहीं दे रही एक जनरल बात कह रही थी, मगर मेरे पति ने बिना बात के मुझे तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने SSP मुरादाबाद से शिकायत की है.
2 बेटियों की मां, शादीशुदा महिला… कर बैठी छोटी उम्र के युवक से शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा मची चीख-पुकार
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र की रहने वाली निदा की शादी करीब 3 साल पहले मुरादाबाद के ही एजाजुल आबीदीन मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी. निदा के पहले पति का निधन होने के बाद उसने एजाजुल आबीदीन से निकाह किया. निदा एजाजुल आबीदीन को निकाह से पहले से ही जानती थी औरपहले पति से निदा के तीन बच्चे भी हैं.
1300 km दूर से आ रहे ट्र्क को पुलिस ने रोका, अंदर झाकते ही दिखा कुछ ऐसा, झट से भागे अफसर
पीड़ित महिला निदा ने बताया कि उसके पति ने उसे बिना किसी बात के तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बताया कि उसे संभल जाना था और वह (संभल हिंसा) की वीडियो देख रही थी, मेरे पति ने कहा कि यह वीडियो क्यों देख रहीं? तो मैंने कहा जो गलत हो रहा है वो गलत है, जिसके साथ भी हो रहा है वो गलत है और आप भी मेरे साथ गलत कर रहे हो और हर इंसान को अपने सेल्फडिफेंसे में बचने का पूरा हक होता है. बस इतनी सी बात को लेकर वो बोले तू मुसलामन नहीं काफिर है, तू तो पुलिसवालों का साथ देती हैं, माई बाप हैं तेरे. मेरे पति ने बहुत बद्दतमीजी की और बोले जा में नहीं रखूंगा और मुझे तीन तलाक दे दिया और बोले तेरा मेरा कोई बास्ता नहीं है.
महिला डॉक्टर का बजा फोन, खुशी-खुशी उठाकर बोली जी कौन? नाम सुनते ही नर्क बन गई जिंदगी
पीड़िता ने कहा कि संभल शादी भी थी और मुझे भी कुछ काम से जाना था, तो वहां जाने से पहले में वहां के वीडियो देख हालात चेक कर रही थी कि वहां मुझे जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए. उसी वीडियो को देखकर में बोल रही थी कि दोनों में से किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मुझे भी दर्द है जो उन लोगों के साथ हुआ लेकिन अगर उन्होंने अपने बचाव में अगर कुछ किया है तो कोई भी इंसान अपना बचाव कर सकता है, सबको हक है. पीड़िता ने कहा कि में किसी का साथ नहीं दे रही थी, बल्कि एक जनरल बात कर रही थी. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 17 दिसम्बर को तीन साल हो जाएंगे और मुझे बिना वजह के तलाक दिया है.
Tags: Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 19:59 IST