Vinod Kambli Age| Vinod Kambli Health| Alcoholism Symptoms| Side Effects Of drinking Alcohol | इस एक लत ने विनोद कांबली को बना दिया लाचार, बोलने-चलने में दिक्कत, 14 बार रिहैब जाकर भी नहीं हुआ सुधार

admin

Vinod Kambli Age| Vinod Kambli Health| Alcoholism Symptoms| Side Effects Of drinking Alcohol | इस एक लत ने विनोद कांबली को बना दिया लाचार, बोलने-चलने में दिक्कत, 14 बार रिहैब जाकर भी नहीं हुआ सुधार



मुंबई में रमाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन में गेस्ट रूप में पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां वो अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में विनोद कांबली को खड़े में हो रही समस्या को साफ तौर पर देखा जा सकता है.
52 साल के विनोद कांबली की सेहत को लेकर कई बात हो रही हैं. जहां फैंस इनके लिए चिंता कर रहे हैं, वहीं कपिल देव समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनकी मदद के लिए पहल कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर क्रिकेट फील्ड पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले क्रिकेटर की यह हालत कैसे हुई –
कई हेल्थ इश्यू का कर रहे सामना
कांबली के एक करीबी दोस्त पूर्व फर्स्ट क्लास अंपायर मार्कस कूटो ने टाइम्स ऑफ इंडिया से उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का खुलासा किया और कहा है कि पूर्व क्रिकेटर 14 बार रिहैब में जा चुके हैं. उन्हें गंभीर स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हैं. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 में धमनियों में रुकावट के कारण कांबली की एंजियोप्लास्टी भी हुई है. 
इसे भी पढ़ें- दो कोस दूर रहेगा हार्ट अटैक- स्ट्रोक का खतरा, खाने में रोज शामिल करें खून की नली को साफ रखने वाले ये 5 विटामिन
 
शराब की लत ने बना दिया लाचार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनोद कांबली एल्कोहोलिज्म के शिकार हैं. यह एक क्रॉनिक हेल्थ कंडीशन है, जिसमें व्यक्ति शराब पीना नहीं छोड़ पाता है. भले ही इसके कारण उन्हे कितने ही हेल्थ और फाइनेंशियल इश्यू आए.
शराब से जुड़े हेल्थ रिस्क
शराब का सेवन अलग-अलग तरीकों से हार्ट फंक्शन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन अल्कोहल एब्यूज एंड एल्कोहोलिज्म के अनुसार, शराब के ज्यादा  सेवन से हार्ट डिजीज और स्ट्रोक से प्रति वर्ष 9,000 मौतें होती हैं. यहां तक की शराब की कम मात्रा भी हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, हार्ट अटैक, कैंसर, के जोखिम से जुड़ा होता है. 
ये लक्षण हैं एल्कोहोलिज्म की निशानी
– शराब पीने की क्रेविंग- एक बार पीना शुरू करने के बाद खुद को और पीने से रोक न पाना- शराब ने पीने पर मतली, पसीना आना, कांपना और चिंता होना- कम मात्रा में शराब पीने से नशा न होना
इसे भी पढ़ें- शराब पीने के शौकीन, तो जान लें सिर्फ लिवर डैमेज नहीं इन 6 कैंसर को भी न्योता दे रहे आप
 
एल्कोहोलिज्म का इलाज
एल्कोहोलिज्म की समस्या को ठीक करने के लिए दवा और बिहेवियर संबंधी थेरेपी दी जाती है. अध्ययनों से पता चलता है कि उपचार के साथ, अधिकांश लोग अपनी शराब की मात्रा कम करने या पूरी तरह से शराब पीना बंद करने में सक्षम होते हैं. 
 



Source link