England 500000 Test runs: क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसने फैंस को हैरान किया है. कुछ रिकॉर्ड के बनने पर किसी को विश्वास नहीं हुआ तो कुछ रिकॉर्ड ने सबका दिल जीत लिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट के दौरान कुछ खास हुआ. यह इतिहास का पन्नों में दर्ज हो गया. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जिसके करीब अब तक कोई नहीं पहुंच पाया है.
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
1082 मैच, 147 साल और 717 क्रिकेटर – यही वह चीज है जिसकी बदौलत इंग्लैंड शनिवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 500000 टेस्ट रन पार करने वाली पहली टीम बन गई. ‘क्रिकेट के जनक’ कहे जाने वाले इस देश ने टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. उसने वहली पारी में 280 रन बनाए. इसके बाद न्यूजीलैंड को पहली पारी में 125 रन पर समेट दिया.
हैरी ब्रुक ने बनाया 500000वां रन
इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में 5 लाख रन पूरे हो गए. पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 51वें ओवर में इंग्लैंड ने अपने हाफ मिलियन (5 लाख) रन पूरे किए. हैरी ब्रुक ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के की गेंद को मिड-ऑफ पर उछालकर दो रन लिए. इंग्लैंड ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 18,900 से ज्यादा व्यक्तिगत पारियां खेली हैं. दिन का खेल खत्म होने तक उसका कुल स्कोर 500126 रन रहा.
ये भी पढ़ें: Video: ट्रैविस हेड से भिड़े DSP सिराज, फिर एडिलेड में बेकाबू हुए फैंस, कर दी शर्मनाक हरकत
इंग्लैंड के बाद कौन?
इंग्लैंड के एशेज प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया 1877 से अब तक 428,000 से ज्यादा रन बनाकर टेस्ट में दूसरे नंबर पर है. भारत 586 टेस्ट मैचों में 278751 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 929 शतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: भारतीय बॉलर्स पर टूट पड़े ट्रैविस हेड, तूफानी शतक से रचा इतिहास, स्पेशल सेलिब्रेशन भी हुआ वायरल
जो रूट का ‘महाशतक’
इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट 73 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे इंग्लैंड की बढ़त 533 रनों तक पहुंच गई. रूट 100 पचास से ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग इस स्पेशल क्लब में शामिल हो चुके हैं.
सबसे ज्यादा बार 50+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज119 (329 पारी) – सचिन तेंदुलकर103 (280) – जैक्स कैलिस103 (287) – रिकी पोंटिंग100* (276) – जो रूट.