चंदौली में फटा पानी की टंकी का स्विच वॉल्व…बह गया 18 लाख लीटर पानी! देखें वीडियो

admin

चंदौली में फटा पानी की टंकी का स्विच वॉल्व...बह गया 18 लाख लीटर पानी! देखें वीडियो

चंदौली: मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय परिसर स्थित पानी की टंकी का स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लोग अनहोनी की आशंका को देखते हुए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान पानी की काफी मोटी धार जमीन से लगभग 30 से 35 फीट ऊपर तक फौव्वारे के रूप में निकलने लगी. देखते ही देखते नगर पालिका कार्यालय समेत आसपास की सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया. कुछ देर बाद टैंक से पानी खाली होने के बाद वॉल्व से पानी निकलना बंद हो गया. मौके पर पहुंचे कर्मचारी वॉल्व की मरम्मत में जुट गए है.दरअसल, मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय परिसर में 18 लाख लीटर क्षमता का ओवरहेड टेंक बना है. इससे इस्टर्न बाजार और कसाब महाल वार्ड के घरों में पानी की आपूर्ति होती है. शुक्रवार की शाम लगभग 5 बचे अचानक से स्विच वॉल्व तेज आवाज के साथ फट गया. वॉल्व फटते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान वॉल्व से 30 से 35 फीट ऊंची पानी की मोटी धार निकलने लगी. ओवरहेड टैंक से लगभग एक घंटे तक पानी से निकलता रहा.कंट्रोल में स्थितिइस दौरान नगर पालिका परिसर, कसाब महाल चौराहा, पुलिस चौकी रोड पर पानी भर गया. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लगभग एक घंटे बाद ओवरहेड टैंक का पानी खाली होने के बाद स्विच वॉल्व से पानी निकलना बंद हुआ, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस संबंध में स्थानीय सभासद शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वॉल्व की रिपेयरिंग की जा रही है. शाम के वक्त यह हादसा हुआ है. स्थिति कंट्रोल में है. शीघ्र ही मरम्मत कर क्षेत्र में पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:16 IST

Source link