सुल्तानपुर: पूरे भारत में आप जहां भी जाएंगे आपको मंदिर देखने के लिए मिलेंगे. कई मंदिर ऐसे भी हैं जिनके नियम सुन लोगों को हैरानी होती है. ऐसा ही एक मंदिर यूपी में भी है. यह हनुमान मंदिर सुल्तानपुर में है और इसकी ऊंचाई 125 फीट है. इस मंदिर में पूजा करने के लिए महिलाएं का जाना मना है. आइए जानते हैं मंदिर के पुजारी ने इसके पीछे की क्या वजह बताई.
यूपी के इस मंदिर में नहीं जा सकती महिलाएं लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी लल्लन प्रसाद गिरी ने बताया कि हनुमानजी सदा ब्रह्मचारी थे. उनके लिए स्त्री और माता बहन के समान हैं. भारत में पुत्री या बहन को लक्ष्मी स्वरूप माना गया है. इसलिए महिलाओं को हनुमान जी के इस मंदिर में जाने की मनाही है. पुजारी ने बताया कि इसके बावजूद भी अगर कोई महिला इस मंदिर में जाना चाहती है तो वो जा सकती है. कोई भी महिला को रोकता नहीं है.
मंदिर का शिखर है इतना ऊंचा सुल्तानपुर के मिठनेपुर ग्राम सभा में स्थित यह हनुमान मंदिर आदि गंगा गोमती के किनारे स्थित है. नदी किनारे स्थित होने के कारण इस मंदिर की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है. यह मंदिर 15 वर्ष से अधिक पुराना है. इसकी स्थापना ग्राम सभा के सहयोग से बाबा राम मनोरथ गिरी द्वारा की गई थी. इस मंदिर के शिखर की ऊंचाई 125 फीट है, जिसमें लगभग 5.5 फीट की हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है.
इसे भी पढ़ें – मंगलवार को करें यूपी के इस मंदिर में पूजा…दक्षिण हनुमान जी दिलाएंगे कष्टों से छुटकारा, मन मांगी मन्नत होगी पूरी!
मन्नत मांगने दूर-दूर से आते हैं लोग लोकल 18 से बातचीत के दौरान मंदिर के पुजारी लल्लन प्रसाद गिरि ने बताया कि इस मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन श्रद्धा भाव से करने आता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. गोमती नदी के किनारे बनाए गए इस मंदिर का दृश्य सुल्तानपुर जनपद के लिए अद्भुत है. क्योंकि यह पूरी तरीके से प्रकृति से जुड़ा हुआ है. मंदिर प्रांगण के ठीक सामने मिठनेपुर ग्राम सभा का पंचायत भवन है और इस पूरे प्रांगण में कई तरह के पेड़ पौधे और औषधीय लगाई गई हैं.
Tags: Hindu Temple, Local18, Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 11:27 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.