विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी के सबसे मजबूत स्तंभ हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही विराट कोहली भारतीय टीम का अटूट हिस्सा हैं. भारत के लिए 2008 में पहला इंटरनेशनल मैच खेलते समय विराट कोहली गोल-मटोल चेहरे वाले एक युवा खिलाड़ी थे, लेकिन अब वह दुनिया से सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और सभी उनके बदलाव को देख सकते हैं.
कोहली की सफलता का राज उनकी फिटनेस
क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली की सफलता का राज उनकी फिटनेस और कंसिस्टेंसी है. हाल ही में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका था. विराट कोहली ने 30वां टेस्ट शतक बनाकर लंबे समय से चले आ रहे अपने शतक के सूखे को खत्म किया था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच 295 रन से जीता था.
दौड़ कर रन लेने पर काफी जोर देते रहे हैं विराट
विराट कोहली फिटनेस को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाते हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा रहे हैं. कोहली बॉउंड्री से ज्यादा दौड़ कर रन लेने पर काफी जोर देते रहे हैं, जिसकी वजह से वह दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. 36 साल की उम्र में विराट कोहली के अंदर ऐसी गजब की फिटनेस देखकर हर कोई हैरान है. विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टार बल्लेबाज के फिटनेस राज के बारे में बता रही हैं. दरअसल, यह वीडियो AI जेनेरेटेड है.
(@HeyNoorr) December 4, 2024
अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से पहले सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कई यूजर AI जेनेरेटेड बता रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो को फेक बताया है. बता दें कि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं. एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर रनों की आग उगलने के लिए तैयार हैं. डे-नाइट टेस्ट मैच में विराट कोहली का रिकॉर्ड बहुत शानदार है. विराट कोहली ने अभी तक 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 1 शतक और 1 अर्धशतक ठोके हैं. विराट कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 143 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के उड़ाए थे. अपनी उसी फॉर्म को विराट कोहली एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी बरकरार रखेंगे.