प्रयागराज में 20 दिनों से अपनी सास को तलाश रही है झारखंड की महिला, स्टेशन में ही सोने को है मजबूर

admin

comscore_image

रजनीश यादव /प्रयागराज:  प्रयागराज जंक्शन पर पिछले 20 दिनों से अपने सासू मां की तलाश में झारखंड कोडरमा की महिला भटक रही है. अपने 15 वर्षीय बेटी के साथ महिला आगरा, पटना, मुगलसराय टूंडला आदि स्टेशनों पर जाकर तलाश कर चुकी है. राजकीय रेलवे पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर पम्प्लेट चस्पा कर दिए गए हैं. यह महिला लोगों से मिलकर अपनी सांस की फोटो दिखाकर उनको खोज रही है. लेकिन अभी तक सास का कुछ अता पता नहीं लग सका है. जिस कारण वह स्टेशन पर ही सोने को मजबर हैं.स्टेशन पर सोने को मजबूर है महिलालोकल 18 से बात करते हुए सरिता देवी ने बताया कि वह झारखंड कोडरमा जिले के डोमचाच की रहने वाली हैं. 15 तारीख को संगम स्नान करने सरिता देवी 15 वर्षीय बेटी कुसुम साहू और उनकी सासू मां गीता देवी आई हुई थी. रात में प्रयागराज जंक्शन से 10:02 पर झारखंड के लिए ट्रेन पकड़नी थी लेकिन साथ छूट जाने की वजह से उनका पता नहीं चल पाया कि किसी ट्रेन में बैठी, या कहीं भटकते और चली गई. पिछले 20 दिनों से हम लोग उनकी तलाश में स्टेशन-स्टेशन भटक रहे हैं, जिस कारण वह स्टेशन पर ही सोने को मजबर हैं. इस अनजान शहर में दिन-रात स्टेशन पर रहना और लोगों को उनकी फोटो दिखाकर पूछताछ कर रहे हैं. वही कुसुम साहू ने बताया कि हम लोग शाकाहारी हैं, ऐसे में खाने-पीने की भी काफी दिक्कत यहां हो रही है.मिलने पर यहां करें सम्पर्क15 वर्षीय कुसुम ने बताया कि वह पिछले 20 दिनों से मम्मी के साथ दादी को खोज रही है. उनके ना मिलने से घर में सब लोग बहुत परेशान हैं. उन्होंने बताया हमारी दादी अगर किसी को दिखती है, तो वह हमारे नंबर पर 9354177636 संपर्क करके सूचित कर सकते हैं. वहीं लोकल 18 से बात करते हुए सरिता देवी ने बताया कि अनजान शहर में खाने पीने से लेकर सोने तक के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है . जेब में पैसे नहीं होने की वजह से स्टेशन पर ही सोने को मजबूर हैं. लगभग 22 दिन बीत गए हैं. उन्होंने कहा कि वह और उनकी बेटी प्रयागराज जंक्शन के अलावा मथुरा, टूंडला, आगरा, मुगलसराय एवं पटना में जाकर स्टेशन पर दादी की फोटो दिखाकर लोगों से पूछ चुकी हैं. साथ में ही घूम-घूम के पोस्टर चिपका रहे हैं.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 07:50 IST

Source link