हाइलाइट्सकुशीनगर में मनचलों से परेशान एक छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ा पिछले सात दिनों से छात्रा मनचलों के डर से स्कूल नहीं गई है FIR दर्ज होने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई कुशीनगर. एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा है, तो दूसरी तरफ मनचलों पर अब भी पुलिस लगाम नहीं लगा पाई है. कुशीनगर जनपद के खड्डा थाना क्षेत्र में छेड़खानी से परेशान एक 15 वर्षीय छात्रा ने एक सप्ताह से स्कूल जाना ही बंद कर दिया. पुलिस से शिकायत के बाद भी मनचले उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. छात्रा का कहना है कि उसकी शिकायत पर मुकदमा तो दर्ज किया गया, लेकिन इसके आगे पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़िता छात्रा मंडल स्तर की एथलिट भी है.थाना खड्डा क्षेत्र के एक गांव की छात्रा इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती है. स्कूल जाने के दौरान कुछ मनचले छेड़खानी करने के साथ ही फब्तियां कसते हैं. मनचलों के भय से छात्रा ने एक सप्ताह से स्कूल जाना बंद कर दिया है. छात्रा का कहना है कि मनचले उसका पीछा करते हैं और कई बार उसका दुपट्टा खींच लेते हैं. छात्रा के परिवार ने जब इसकी शिकायत मनचलों के परिवार से की तो उनके घरवालों ने जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है.वहीं छात्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. मामले मे तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 06:43 IST