ONGC Recruitment 2024: तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आपके पास भी ओएनजीसी के इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ओएनजीसी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इस भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर बहाली की जाने वाली है, जिसमें प्रत्येक पद के लिए 25-25 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं. जो कोई भी ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 18 दिसंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
ओएनजीसी में भरे जाने वाले पदचार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)- 25 पदकॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)- 25 पदकुल पदों की संख्या- 50
ओएनजीसी में नौकरी पाने की शैक्षणिक योग्यता और आयुसीमाओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता और आयुसीमा होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
ओएनजीसी में सेलेक्शन होने पर मिलेगा स्टाइपेंडजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए होता है, तो उन्हें पहले साल के लिए 20,000 रुपये 25,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड के तौर पर भुगतान किया जाएगा.
ओएनजीसी में ऐसे होगा चयन स्क्रीनिंग और साक्षात्कार: चयन प्रक्रिया स्क्रीनिंग मानदंडों और मैनेजमेंटों के निर्देशों के अनुसार होगी. यदि आवश्यक हुआ, तो उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो ऑनलाइन या ऑफलाइन हो सकता है. उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने का खर्च स्वयं उठाना होगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनONGC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकONGC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ओएनजीसी भर्ती के लिए अन्य जानकारीइच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को Google फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा. Google फॉर्म भरने का लिंक आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध होगा. यह एक शानदार अवसर है उन उम्मीदवारों के लिए जो ONGC जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…यहां से किया BTech, पहली बार में प्रीलिम्स नहीं कर पाई पास, फिर IPS से ऐसे बनीं IASBPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जल्द, ऐसे आसानी से कर पाएंगे चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:11 IST