sunil gavaskar picks garry sobers as the best batsman ever not virat kohli sachin tendulkar or himself | सचिन तेंदुलकर नहीं! सुनील गावस्कर ने 88 साल के इस दिग्गज को चुना अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

admin

sunil gavaskar picks garry sobers as the best batsman ever not virat kohli sachin tendulkar or himself | सचिन तेंदुलकर नहीं! सुनील गावस्कर ने 88 साल के इस दिग्गज को चुना अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज



इंटरनेशनल क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने खुद को या सचिन तेंदुलकर को नहीं, बल्कि एक अन्य बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ बताया है. यह नाम ऑस्ट्रेलिया-भारत या इंग्लैंड से नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज से है. दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर  और टेस्ट में सबसे पहले 10000 रन पूरे करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा है कि विंडीज के ऑलराउंडर गैरी सोबर्स अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और खुद से भी सर्वश्रेष्ठ गैरी सोबर्स को बताया.
गावस्कर की नजर में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
गावस्कर उस समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेले जब सबसे ज्यादा टेस्ट खेले जाते थे और वनडे बहुत कम खेले जाते थे. हाल ही में उनसे पूछा गया कि उनमें, तेंदुलकर और कोहली या खुद में से वह किसे बेहतर मानते हैं तो उन्होंने सोबर्स को सर्वश्रेष्ठ बताया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गावस्कर से यह सवाल पूछा जा रहा है. गावस्कर ने पॉडकास्ट में यह जवाब दिया.
— The Front Bar (@thefrontbar7) December 3, 2024
क्या बोले गावस्कर?
गावस्कर ने जब पूछा गया कि कौन बेहतर था, ‘सचिन तेंदुलकर, विराट या आप.’ इस दिग्गज ने कहा, “मुझे लगता है कि सभी बहुत अच्छे थे, लेकिन मुझे लगता है कि गैरी सोबर्स सबसे अच्छे थे.’ उनका यह जवाब सुन होस्ट भी दंग रह गया. सोबर्स एक शानदार एथलीट थे. उन्होंने बारबाडोस के लिए गोल्फ, फुटबॉल और बास्केटबॉल खेला. 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और 17की उम्र में टेस्ट मैच खेले, जो अपने आप में एक शानदार रिकॉर्ड था.
सोबर्स का रिकॉर्ड
सोबर्स को उनके करियर की शुरुआत में गेंदबाज के रूप में खिलाया गया था, लेकिन 23 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 365 रन की विशाल पारी खेलकर व्यक्तिगत बल्लेबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जो उनका पहला टेस्ट शतक था. सोबर्स की उपलब्धियां अनगिनत हैं, जिनमें से एक है, ग्लैमरगन के पूर्व गेंदबाज मैल्कम नैश के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाना. उनके इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो 93 टेस्ट मैचों में 26 शतक के साथ 8032 रन बनाए. एक वनडे मैच में उन्होंने खेला, लेकिन खाता नहीं खुला. फर्स्ट क्लास में उनका धांसू रिकॉर्ड है. 383 फर्स्ट क्लास मैचों में 86 शतक जमाते हुए इस दिग्गज ने 28314 रन बनाए.



Source link