India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत में महज 2 दिन का समय बचा हुआ है. टीम इंडिया अपने ‘महारथियों’ के साथ ऑस्ट्रेलिया पर जीत का दबाव दूना करने की फिराक में है. भारतीय टीम के पास एक से बड़े एक धुरंधर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत की होती है. आईए जानते हैं कि एडिलेड का मैदान किसका फेवरेट साबित हुआ है.
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड में 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन खौफनाक साबित नहीं हुआ है. हिटमैन ने इस मैदान पर 4 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली. रोहित ने एडिलेड में 43, 6, 37 और 1 रन की पारियां खेली हैं.
ऋषभ पंत: कम उम्र में विरोधियों में दहशत पैदा करने वाले पंत का ऑस्ट्रेलिया में नाम चलता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार खलबली मचाई. लेकिन सवाल है क्या एडिलेड में पंत कारगर साबित हुए हैं? उन्होंने इस मैदान पर अभी तक एक ही मैच खेले है जिसमें उन्होंने 25 और 28 रन की पारी खेलीं.
ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: हाईब्रिड या फिर पार्टनरशिप मॉडल? पाकिस्तान की जिद पर BCCI की दो टूक, आया बड़ा अपडेट
विराट कोहली: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली पुराने रंग में लौटे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बैड न्यूज से कम नहीं है. अब बारी है ए़डिलेड की, जहां कोहली की शुरुआत ही कंगारुओं के लिए नाइटमेयर साबित हुई. साल 2012 में पहली बार विराट एडिलेड में बैटिंग करने उतरे थे और उन्होंने 116 और 22 रन की पारी खेली. दूसरा मौका 2014 में आया जहां कोहली के बल्ले से दोनों पारियों में शतक देखने को मिला. उन्होंने 115 और 141 रन ठोके थे. बाकी दो टेस्ट में उन्होंने 3, 34, 74 और 4 रन बनाए. कोहली ने कुल 4 टेस्ट में 500+ रन ठोके. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को विराट रिमांड पर लेते हैं या नहीं.