नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) के कई नेताओं तथा उत्तर प्रदेश शासन(Government of Uttar Pradesh) के कुछ अधिकारियों ने अयोध्या मेंनिर्माणाधीन राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) के आसपास की जमीनों को औने-पौने दाम पर खरीदा है तथा जमीन की यह ‘लूट’ साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court’s decision on Ram Mandir) आने के बाद की गई है. पार्टी महासचिव और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘चंदे की लूट’ और ‘जमीन की लूट’ पर जवाब देना चाहिए तथा पूरे प्रकरण की जांच करानी चाहिए.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा के कुछ विधायकों और स्थानीय प्रशासन के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का उल्लेख किया और दावा किया कि भाजपा के लोगों ने ‘रामद्रोह’ किया है जिसके लिए वे ‘पाप और शाप’ के भागी हैं. कांग्रेस के इस दावे पर फिलहाल भाजपा या उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
क्या है कांग्रेस के आरोप?सुरजेवाला ने कहा, ‘पहले मंदिर के नाम पर चंदे की लूट की गई और अब संपत्ति बनाने की लूट हो रही है. साफ है कि भाजपाई अब रामद्रोह कर रहे हैं. जमीन की सीधे लूट मची हुई है. एक तरफ आस्था का दीया जलाया गया और दूसरी तरफ भाजपा के लोगों द्वारा जमीन की लूट मचाई गई है.’
उन्होंने दावा किया, ‘अब नया खुलासा हुआ है कि निर्माणधीन राम मंदिर के निकट की जमीनें भाजपा के विधायकों, महापौर, ओबीसी आयोग के सदस्य और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा औने-पैमाने दाम पर खरीद ली गई हैं. यहां तक कि दलितों की जमीनों को भी हड़प लिया गया है. राम मंदिर मामले को लेकर न्यायालय का फैसला आने के बाद यह सब किया गया.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ भगवान श्रीराम आस्था, विश्वास, मर्यादा और सनातन के प्रतीक हैं. लेकिन भाजपा के लोग उनके नाम पर भी लूट का धंधा चला रहे हैं. प्रधानमंत्री जी बताएं कि आप अपना मुंह कब खोलेंगे? प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि (वह) चंदे की लूट और जमीन की लूट की जांच कब कराएंगे?’
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
मथुरा MP हेमा मालिनी के पक्ष में आए अयोध्या के संत, बोले- अयोध्या, मथुरा और विश्वनाथ, तीनों लेंगे एक साथ
बड़ी खबर: UP में बढ़ गया Sex Ratio, अब 1000 लड़कों पर 1017 लड़कियां
रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे देशभर से BJP शासित शहरों के महापौर, धर्मिक अनुष्ठानों का बने हिस्सा
UP Chunav: देशभर के माहापौर डालने जा रहे हैं अयोध्या में डेरा, होंगे कई कार्यक्रम
बेटियों की शादी की उम्र 21 साल करेगी सरकार, मुस्लिम संगठन बोला- हम नहीं मानेंगे, लड़कियां गलत राह पर जाएंगी
UP Chunav : BJP ने कसी कमर, PM के दौरे के बाद अब नड्डा पहुंचे अयोध्या
श्रीश्री रविशंकर पहुंचे अयोध्या: बोले- काशी की तरह बहुत जल्द राममंदिर का दिखेगा ऐतिहासिक रूप
रामलला के दर्शन के लिए 14 दिसंबर को काशी से अयोध्या पहुंचेंगे भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री
अयोध्या पहुंचे जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्र आनंद गिरि, बोले- जन्मभूमि जैसा हो हनुमानगढ़ी का विकास
अयोध्या में बन रहे राम मन्दिर के लिए महावीर मन्दिर पटना ने दी 2 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त
धर्मेंद्र प्रधान का गांधी परिवार पर तंज- इनकी तीन पीढ़ी नहीं कर सकी अमेठी-रायबरेली का विकास
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya, BJP, Congress, Ram Mandir
Source link