shreyas gopal hat trick in syed mushtaq ali trophy hardik krunal pandya out on golden duck baroda vs Karnataka | Shreyas Gopal Hatrick: पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक… CSK ने जताया भरोसा, 30 लाख के भारतीय बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका

admin

shreyas gopal hat trick in syed mushtaq ali trophy hardik krunal pandya out on golden duck baroda vs Karnataka | Shreyas Gopal Hatrick: पांड्या ब्रदर्स का गोल्डन डक... CSK ने जताया भरोसा, 30 लाख के भारतीय बॉलर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका



Shreyas Gopal Hat Trick: लगातार तीन गेंदों में विकेट और हैट्रिक… ये उपलब्धि हासिल करना किसी भी बॉलर के लिए करिश्मे से कम नहीं. अपने पूरे करियर में बेहद कम ही क्रिकेटर यह कमाल कर पाए हैं. अब एक भारतीय बॉलर ने खुद को हैट्रिक लेने वाले बॉलर्स में शुमार कर लिया है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस स्टार पर भरोसा जताते हुए उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था. इसी गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है. इस राइट आर्म लेगब्रेक बॉलर ने पांड्या ब्रदर्स को गोल्डन डक (अपनी पहली ही गेंद पर आउट) पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
इस भारतीय बॉलर की हैट्रिक
दरअसल, 31 साल के श्रेयस गोपाल ने बड़ौदा और कर्नाटक के बीच हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियां बटोरीं. श्रेयस ने दूसरी पारी के 11वें ओवर में यह कमाल किया, जब बड़ौदा की टीम 102/2 रन के स्कोर पर मजबूत स्थिति में थी. हालांकि, श्रेयस की हैट्रिक के बावजूद कर्नाटक की टीम इस मुकाबले को जीत नहीं सकी. उसे 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी.



Source link