किसान को खेत में दिखी फुटबॉल जैसी चीज, पास जाकर देखा तो फटी रह गई आंखें फिर

admin

किसान को खेत में दिखी फुटबॉल जैसी चीज, पास जाकर देखा तो फटी रह गई आंखें फिर

कुशीनगर. खड्डा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के बाहर खेत में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. नर कंकाल मिलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. मौके पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. ग्रामीणों ने खड्डा थाने की पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, इसके तथ्‍यों के आधार पर मामले का खुलासा किया जाएगा.

सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि विशुनपुरा गांव के रहने वाले पुरूषोतम कुशवाहा शाम को अपने खेत की ओर गए थे. इसी बीच घास में उन्हें फुटबॉल के आकार की कोई वस्तु दिखाई दी थी. पुरुषोत्तम ने साथियों के साथ नजदीक जाकर देखा तो वह मानव सिर दिखाई दिया. नर कंकाल मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. आसपास कोई पहचान की वस्तु न होने के कारण कंकाल की पहचान नहीं हो पाई.

ये भी पढ़ें: 35 सालों से लापता शख्‍स की करोड़ों की जमीन हड़पी, मामला खुला तो दंग हैं अफसर

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

पुलिस ने गन्‍ने के खेत में की खोजबीनइसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भी आस पास बहुत खोजा लेकिन कोई भी ऐसा सामान नहीं मिला जिससे कंकाल की पहचान हो सके. इसके बाद पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि नर कंकाल मिलने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नर कंकाल को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं, ये भी संभव है कि यह कोई बेहद पुराना कंकाल हो या गांव के किसी व्‍यक्ति की सामान्‍य मृत्‍यु के बाद उसे यहां बहुत पहले दफनाया गया हो और अब यह कंकाल सामने आ गया.
Tags: Big crime, Crime News, Crime news of up, Kushinagar Crime News, Kushinagar newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 21:44 IST

Source link