Sarkari Naukri, National Seeds Corporation, Jobs: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL) ने कुल 188 पदों पर भर्तियां निकाली है. खास बात यह है कि अलग अलग भर्तियों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं, जिसमें कई पद 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी है. आपको बता दें कि अगर आप भी इन नौकरियों के लिए इच्छुक हों, तो नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा 8 दिसंबर तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
NSCL Vacancy 2024: किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL)में डिप्टी जनरल मैनेजर विजिलेंस के पद के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीए एचआर या एमएसडब्ल्यू या एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 10 साल का अनुभव भी मांगा गया है. असिस्टेंट मैनेज विजिलेंस के लिए योग्यता समान है, लेकिन अनुभव दो साल का होना चाहिए. इसी तरह मैनेजमेंट ट्रेनी एचआर के लिए दो साल की पीजी डिग्री या डिप्लोमा के साथ एक साल का कार्य अनुभव भी जरूरी है. मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए एमएससी एग्रीकल्चर की डिग्री अनिवार्य है. इसी तरह अलग अलग पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित हैं. कुछ पदों के लिए 12वीं/आईटीआई/ डिप्लोमा/बी.कॉम वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह कुछ पदों पर ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/बीएससी (एग्रीकल्चर)/MBA/PG डिग्री/ डिप्लोमा/पर्सनल मैनेजमेंट/एलएलबी/लेबल वेलफेयर/एम.एससी पूरा कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
Govt Jobs Age limit: आयुसीमा कितनी ट्रेनी, सीनियर ट्रेनी, मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष है. असिस्टेंट मैनेजर के लिए अधिकतम 30 वर्ष और डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम 50 साल की आयुसीमा तय है. उम्र सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी
Govt Jobs Selection Process: कैसे होगा सिलेक्शन नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NSCL)के इन पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)होगा. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा.
NSCL Jobs Salary: कितनी मिलेगी सैलेरीइन पदों पर सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 24,616 – 1,41,260 रुपए प्रतिमाह तक की सैलेरी मिलेगी.डिप्टी जनरल मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर को बेसिक पे के अलावा डीए, एचआरए समेत अन्य अलाउंस भी मिलेंगे.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari NaukriFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:49 IST