हाइलाइट्ससंभल के बाद अब हिंदू पक्ष ने बदायूं जामा मस्जिद पर दावा ठोका है हिंदू महासभा का दावा है कि जामा मस्जिद पहले नीलकंठ मंदिर था मंगलवार को आज केस की पोषणीयता को लेकर फैसला आ सकता है बदायूं. संभल के बाद अब उत्तर प्रदेश के बदायूं में जामा मस्जिद पर विवाद खड़ा हो गया है. मस्जिद को नीलकंठ महादेव मंदिर बताकर कोर्ट में वाद दायर किया गया है. इस मामले में आज मंगलवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में सुनवाई होनी है. जिसके बाद अब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि 8 अगस्त 2022 से इस मुकदमे में सुनवाई चल रही है.
हिंदू महासभा ने अध्यक्ष मुकेश पटेल ने अदालत में वाद दायर करते हुए कहा कि जहां पर शहर की जामा मस्जिद है, वह पर पूर्व में नीलकंठ महादेव का मंदिर हुआ करता था, जिसके सबूत उपस्थित हैं. आज भी मूर्तियां हैं, पुराने खंभे हैं, नीचे सुरंग हैं. पूर्व में यहां पास में तालाब हुआ करता था. जब मुस्लिम आक्रांता आए तो मंदिर तोड़ा गया. कहा यह भी जाता है कि इस मंदिर के शिवलिंग को फेंक दिया गया था, जिसे दो संतों द्वारा उठाकर थोड़ी दूर एक मंदिर में लाकर स्थापित कर दिया गया, जिसकी आज भी मंदिर में पूजा होती है.
ASI ने बताया राष्ट्रीय धरोहरबता दें कि मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पूर्व सुनवाई में सरकार की तरफ से पक्ष रखा जा चुका है. पुरातत्व विभाग ने इसे राष्ट्रीय धरोहर बताया. साथ ही कहा कि राष्ट्रीय धरोहर से 200 मीटर तक सरकार की जगह है. आज जामा मस्जिद के मालिकाना हक मामले में सुनवाई होगी. कोर्ट ने इंतजामिया कमेटी, यूपी सेंटर सुन्नी वक्फ बोर्ड, भारत सरकार, मुख्य सचिव यूपी, पुरातत्व विभाग और डीएम बदायूं को नोटिस जारी कर जबाब मंगा चुका है. इसके बाद वक्फ बोर्ड और इंतजामियां कमेटी की तरफ से बहस की जा रही है. इसमें अब सुनवाई होनी है.
हिंदू महासभा का यह है दावाहिंदू महासभा के मुकेश पटेल ने दावा किया है कि कुतुबुद्दीन ऐबक के समय में यहां मंदिर था. तब इसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया. 1875 से 1978 तक के गजट में इसके प्रमाण मौजूद हैं. अभी इंतजामिया कमेटी की तरफ से बहस चल रही है. इसके खत्म होने के बाद उनकी तरफ से अधिवक्ता अपना पक्ष रखेंगे.
मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा- 850 साल पुरानी है मस्जिदजामा मस्जिद का मुकदमा लड़ रहे एडवोकेट असरार अहमद सिद्दीकी बताते है कि यह 850 साल पुरानी जामा मस्जिद है. यहां कभी मंदिर नहीं था. मंदिर का दावा पेश करने का हिंदू महासभा को कोई अधिकार नहीं. इनके दावे के हिसाब से मंदिर का कोई अस्तित्व नहीं, जो चीज अस्तित्व में नहीं है, उसकी तरफ से कोई दावा नहीं हो सकता. अदालत में दावे को खारिज करने पर बहस की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुराना रिकॉर्ड भी उठाकर देख लिया जाए तो भी सरकारी रिकॉर्ड में यहां जामा मस्जिद दर्ज है.
मुस्लिमों का यह है दावाजामा मस्जिद के आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग मानते है कि गुलाम वंश के सुल्तान शम्सुद्दीन अल्तमश ने 1223 ईसवी में अपनी बेटी राजिया सुल्तान की पैदाइश पर इस मस्जिद का निर्माण कराया था. राजिया सुल्तान पहली मुस्लिम शासक बनी. शम्सुद्दीन सूफी विचारधारा का प्रबल प्रचारक था. वह जब बदायूं आया तो यहां कोई मस्जिद नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने इस मस्जिद का निर्माण कराया था.
Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 07:05 IST