आगरा. आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रविवार रात जोर-जोर से एक नवजात के रोने की आवाज आ रही थी. सूचना मिलने पर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची तो देखा एक नवजात फर्श पर पड़ा हुआ है. आनन-फानन में रेलवे मेडिकल टीम ने उसका परीक्षण किया. हालत गंभीर होने पर नवजात को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया रविवार शाम रेलवे स्टाफ ने कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में एक लावारिश नवजात की सूचना मिली थी. उसका नाल भी नहीं कटा था. नवजात के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने जीआरपी की सूचना दी.
जीआरपी की महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चे को उठाकर गर्म कपड़ों में लपेटा. रेलवे हॉस्पिटल से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई. टेस्ट के बाद सामने आया कि नवजात की हालात गंभीर है. आनन-फानन में बच्चे को एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जीआरपी की महिला पुलिसकर्मी नवजात को कंबल में लपेटकर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गईं, जहां डॉक्टरों की निगरानी में नवजात का इलाज चल रहा है.
कंधे पर बैग टांगे प्लेटफॉर्म पर खड़े थे 3 युवक, GRP ने पकड़ा, कहा- ‘तलाशी दीजिए’, उड़ गई सबकी नींद
एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि नवजात को आईसीयू वार्ड में रखा गया है. उसका नाल काट दिया गया है. फिलहाल स्थिति ठीक है. 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. जीआरपी नवजात को जन्म देने वाली महिला की जानकारी करने में जुटी है.
प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया घर, संबंध बनाए, आधी रात तक रखा साथ में, फिर जो हुआ, सहम गई पुलिस
जीआरपी इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया, ‘कैंट रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में रविवार रात कोई अज्ञात महिला ने शौचालय के पास बच्चे को जन्म दिया. नवजात की स्थिति अब ठीक है. महिला पुलिसकर्मी नवजात को गर्म कपड़ों में लपेट कर एसएन मेडिकल कॉलेज ले गई थीं. सीसीटीवी कैमरों के जरिये महिला का पता लगाया जा रहा है. मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति को दी गई है.’
Tags: Agra news, Indian Railways, UP newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 22:50 IST