किसी के लिए काला धागा.. तो कोई पीले रूमाल को मानता लकी, 5 क्रिकेटर्स के अनोखे ‘टोटके’ जान रह जाएंगे दंग

admin

किसी के लिए काला धागा.. तो कोई पीले रूमाल को मानता लकी, 5 क्रिकेटर्स के अनोखे 'टोटके' जान रह जाएंगे दंग



सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज देखने को मिले हैं जिन्होंने खूब नाम कमाया. लेकिन ये सभी दिग्गज अपनी मेहनत लगन को ही नहीं बल्कि कुछ अजीबोगरीब टोटकों को भी इसका क्रेडिट देते हैं. आईए भारतीय क्रिकेट के ऐसे 5 दिग्गज क्रिकेटर्स जानते हैं जिनके लिए मैदान में उतरने से पहले कुछ चीजें लकी साबित होती थीं. कुछ अजीबोगरीब ट्रिक्स अपनाने से इन प्लेयर्स की पारी में चार चांद लग जाते थे और आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहता था. 
सचिन तेंदुलकर: चलिए सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की ही बात कर लेतें हैं जिनका नाम रिकॉर्डबुक में अक्सर टॉप पर नजर आता है. बायां पैड पहले बांधना मास्टर ब्लास्टर की मान्यता थी, वह मैच से पहले बायां पैड ही पहले बांधते थे. 
विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए ग्लव्स का एक जोड़ा लकी साबित हुआ था. उन्हें उस जोड़े से प्यार था, लेकिन महीनों बाद ग्लव्स फटने के बाद उन्हें मजबूरन इसे बदलना पड़ा था. 
एमएस धोनी: भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कैप्टन कूल यानि एमएस धोनी के लिए 7 नंबर लकी था. उनकी जर्सी का नंबर भी सात था. धोनी इस नंबर को खुद के लिए लकी मानते हैं. अभी तक माही भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. 
युवराज सिंह: एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने वाले विस्फोटक युवराज सिंह के लिए काला धागा शुभ था. वह मैच के दौरान अपनी कलाई पर काला धागा बांधे नजर आते थे. 12 दिसंबर को युवराज का बर्थडे होता है और उन्होंने इस नंबर को लकी मानकर इस नंबर की जर्सी पहनते थे. 
ये भी पढ़ें.. असंभव: भूल जाइए, सचिन-विराट का रिकॉर्ड.. किसी के लिए भी नामुमकिन है गावस्कर जैसा “शतक” लगा पाना
जहीर खान: पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान के लिए पीला रूमाल लकी था. वे इस रूमाल को जेब में रखकर मुकाबले में उतरते थे. एक दौर में जहीर खान टीम इंडिया के लिए रीढ़ से कम नहीं थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई बार भारत को जीत दिलाई. 



Source link