महोबा. इन दिनों शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई शादियां सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. एक ऐसा ही मामला यूपी में बुंदेलखंड के महोबा से सामने आया है. जहां तीन युवक शादियों में सूट-बूट पहनकर पहुंचते थे, वहां जाकर खूब खाना खाते थे और फिर धीरे से वह तीनों टेंट का सामान चुरा लेते थे. जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो महिला अफसर ने इस गैंग का राज खोल तीन को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया.
दरअसल, शादियों में चोरी की नई वारदात ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. चोर गैंग के सदस्य लोगों की शादियों में जाकर अपने चार पहिया वाहन में खाना खाने के बाद खाने बनाने के बड़े-बड़े सिल्वर के टबों ओर ढक्कनों को चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता थे. फिलहाल पुलिस ने शातिर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसके खुलासे के बाद लोग चोरी की अनोखी वारदात ओर अनोखे चोरो को देख दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर है.
स्कूल में सारे बच्चे दबाने लगे एक दूसरे का गला, मच गई चीख-पुकार, दौड़कर आए डॉक्टर्स
महोबा के खरेला थाना क्षेत्र में एसओजी और थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने टेन्ट सामग्री लेकर धोखाधड़ी/हेराफेरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एंड्राइड मोबाइल, बोलेरो कार, टेंट का लगभग 1 लाख कीमत के सिल्वर के टब ओर ढक्कनों को बरामद किया है.
फटे कपड़ों में पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, बोला- मेरा नाम…, सुनते ही अफसरों के छूटे पसीने
महोबा में सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया कि बीते दिनों ने इन तीनो आरोपियों ने खरेला थाना क्षेत्र के परथनिया ओर बेलाताल कस्बे में टेन्ट का सामान की चोरी कर हेराफेरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत टेन्ट मालिक द्वारा लिखित रूप से देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.
37 साल की महिला ने छोटी उम्र के लड़के से किया प्यार, होटल में मिले दोनों, सच जान लोगों के उड़े होश
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर परथनिया पुल के समीप दबिश देकर तीनों आरोपियों फिरोज, अखिलेश ओर परमलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महोबा जिले में कुलपहाड़ तहसील में तैनात सीओ हर्षिता गंगवार ने बताया कि यह गैंग बड़े ही शातिर तरीके से लोगों की शादियों में प्रवेश करते थे और जिस सामान की चोरी पर कोई शक नहीं कर सकता था, उस समान को धीरे-धीरे उठाकर चोरी कर ले जाते थे.
Tags: Mahoba news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 22:18 IST