UP Rojgar Mela: यूपी रोडवेज में बस चालकों की निकली बंपर भर्ती, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलेगी नौकरी

admin

UP Rojgar Mela: यूपी रोडवेज में बस चालकों की निकली बंपर भर्ती, हैवी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलेगी नौकरी

मेरठ: यूपी में मेरठ के रहने वाले युवाओं को उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में चालक के रूप में कार्य करने का मौका मिलने वाला है. ऐसे अवसर की तलाश कर रहे युवाओं को सीधे नौकरी मिलेगी. जहां सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार महाकुंभ 2025 को देखते हुए ओपन माध्यम से चालकों की भर्ती परिवहन निगम द्वारा की जा रही है. जिसके लिए खास तौर पर प्रत्येक जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में मेरठ के सभी बस स्टैंड पर 3 दिसंबर से 6 दिसंबर के मध्य रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

फ्री में होगी ये पूरी प्रक्रिया

मेरठ सोहराबगेट बस स्टैंड के एआरएम सोमपाल सिंह ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार मेरठ में 3 दिसंबर से लेकर 6 दिसंबर के मध्य सभी बस स्टैंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे सभी युवा परिवहन विभाग से संबंधित बसों में चालक के रूप में भर्ती होना चाहते हैं. वह सभी युवा सुबह 10:00 बजे से अपने दस्तावेज जमा करते हुए रोजगार मेले की प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जो भी युवा इसमें सभी योग्यताओं में संपूर्ण पाए जाएंगे. उनको चालकों के रूप में बसों में भर्ती किया जाएगा.

यह रहेगी योग्यता

सोहराब गेट बस स्टैंड के स्टेशन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि जो भी युवा रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगे. उनकी न्यूनतम आयु 23 वर्ष 6 माह होनी चाहिए. इसी के साथ उनके पास आधार कार्ड वोटर, आईडी कार्ड के साथ बस चलाने से संबंधित हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जो भी युवा यहां आएंगे. उन युवाओं का चालक के तौर पर बस चलवाकर टेस्ट लिया जाएगा.

महाकुंभ को लेकर की जा रही है भर्ती

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर परिवहन विभाग द्वारा यह विशेष तौर पर भर्ती का आयोजन किया गया है. ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. खास बात यह है कि इससे लंबे समय से जो रोडवेज में पद रिक्त चल रहे हैं. वह सभी इस माध्यम से भरे जा सकेंगे.
Tags: Local18, Meerut news, UP news, UP RoadwaysFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:23 IST

Source link