धोनी के गुस्से का ये किस्सा सुना क्या? जब बीच मैच में गेंदबाज ने लिया मसाज.. कैप्टन कूल का चढ़ गया पारा

admin

धोनी के गुस्से का ये किस्सा सुना क्या? जब बीच मैच में गेंदबाज ने लिया मसाज.. कैप्टन कूल का चढ़ गया पारा



MS Dhoni: कैप्टन कूल, ये नाम सुनते ही सबके दिमाग में एक ही नाम क्लिक करता है वो हैं एमएस धोनी. टीम इंडिया के वो कैप्टन जो आज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं लेकिन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. यूं तो माही कूल हैं, लेकिन उनके गुस्से के किस्सों की लिस्ट भी लंबी है. खिलाड़ियों में धोनी का खौफ साफ नजर आता है. आईपीएल में कभी धोनी के ड्रेसिंग रूम में गुस्से के चर्चे देखने को मिले तो कभी अंपायर के फैसलों पर धोनी को आगबूबला देखा गया. लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब उनका गुस्सा देख अश्विन थरथरा गए थे. 
क्यों गुस्सा हुए थे धोनी?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2010 की, जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. धोनी अश्विन पर नहीं बल्कि श्रीसंत से गुस्सा थे, लेकिन माही की नाराजगी के बीच बुरे फंसे अश्विन क्योंकि वो टेस्ट मैच में ड्रिंक्स की तैयारी कर रहे थे. तेज गेंदबाज श्रीसंत भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, तो शायद उनका भी काम यही था. अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही थी और 2 ओवर के बाद धोनी ने अश्विन को पानी के लिए बुलाया. अश्विन ने इस दिलचस्प कहानी का किस्सा ‘I have the streets’ में किया है. 
धोनी ने अश्विन से किया सवाल? 
धोनी ने पानी देने आए अश्विन से पूछा, ‘श्री कहा है, उसे खोजो?’ अश्विन ने जवाब दिया, ‘वह ऊपर ड्रेसिंग रूम में है.’ अश्विन, धोनी का मैसेज लेकर चेंजिंग रूम में पहुंचे, जहां श्रीसंत बिना कपड़ों के मसाज ले रहे थे. अश्विन ने श्रीसंत से कहा, ‘श्री, एमएस चाहते हैं कि आप नीचे जाओ.’ जवाब में तेज गेंदबाज ने कहा, ‘क्यों आप पानी नहीं ले जा सकते?’ अश्विन ने जवाब में कहा, ‘वो चाहते हैं कि गेम के दौरान आप रिजर्व प्लेयर्स के साथ बैठें.’ जवाब मिला, ‘ओके आप जाओ मैं आ जाउंगा.’
ये भी पढ़ें.. चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC के पिटारे से निकला नया जिन्न, क्या है पार्टनरशिप फॉर्मूला? फैंस को लगेगा झटका
माही का गुस्सा देख थरथरा गए अश्विन
अश्विन की ड्यूटी फिर शुरू हुई और इस बार धोनी को हेलमेट देने पहुंचे. माही ने फिर वही सवाल किया कि श्री कहां हैं और क्या कर रहे हैं? अश्विन ने बताया कि वो मसाज ले रहे हैं. जिसके बाद धोनी ने गुस्से में कहा, ‘एक काम करो. रंजीब सर (टीम के टूर मैनेजर) के पास जाओ. उनको कहो कि श्री को यहां रहने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. और वो श्री की कल की टिकट बुक कर दें ताकि वो वापस इंडिया जा पाएं.’ यही मैसेज लेकर दौड़े-दौड़े अश्विन ने यही बात श्रीसंत को बता दी. जिसके बाद श्रीसंत वापस आए और अगली बार ड्रिंक्स लेकर पहुंचे.



Source link