लखनऊ: जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) पिछले 30 साल के रिकार्ड को तोड़ते हुए सत्ता पर अपना कब्जा बनाए रखने की कवायद में जुटी है. यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार की वापसी की कमान नरेन्द्र मोदी से संभाल ली है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के ताबड़तोड़ यूपी दौरे से यह बात साफ है कि वे 2024 की तैयारियों में अभी से जुट गये हैं. इस बार उन्होंने MDH का तड़का लगाया है. यानी महिला, डेवलपमेंट और हिन्दुत्व. बीजेपी की चुनावी तैयारी आधी आबादी, विकास और हिन्दुत्व के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है. आइये इसे एक-एक करके समझें.
M फॉर महिलामोदी युग से पहले महिलाओं के वोट की ताकत शायद ही किसी ने समझा होगा. 2014 के चुनाव में महिलाओं का वोट एक बड़ा गेमचेंजर था. कई योजनाओं के जरिये बीजेपी ने महिलाओं को साधने की कोशिशें की और वो सफल भी हुई. मिशन शक्ति हो या फिर उज्जवल्ला गैस कनेक्शन या फिर महिलाओं के नाम पर मिलने वाली कई तरह की छूटें. ट्रिपल तलाक के कानून के जरिये तो मुस्लिम बिरादरी में बीजेपी ने सेंधमारी कर ली. अब शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल किये जाने के कदम को भी इसी रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी यूं ही ये सब नहीं कर रही है बल्कि इसके जरिये पार्टी ने हर घर में अपना एक अलग वोटर खड़ा कर लिया है. अब पहले का युग नहीं रहा कि घर का मुखिया जिसे वोट देने को कह देता था उसे ही घर की महिलायें वोट कर दिया करती थीं. महिलायें अब स्वेच्छा से वोट करने लगी हैं. कई चुनावों में देखा गया है कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का वोट शेयर होता है. ऐसे में पीएम मोदी ने यूपी इलेक्शन के लिए भी एक मजबूत महिला ब्रिगेट अपने पाले में खड़ी कर ली है. ये ट्रेण्ट देखा गया है कि महिलायें जातिगत आधार पर अमूमन वोट नहीं करती. भाजपा के लिए ये सबसे बड़ी जीत है.
D फॉर डेवलपमेंटमहीने-डेढ़ महीने में पीएम नरेन्द्र मोदी ने यूपी के लगभग हर हिस्से में दौरे किये हैं. बुन्देलखण्ड, रूहेलखण्ड और पूर्वांचल में उनके जितने भी कार्यक्रम हुए सब विकास योजनाओं की सौगात वाले ही देखने को मिले हैं. उन्होंने गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने का उद्घाटन किया तो झांसी और बलरामपुर में सिंचाई योजनाओं का. वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन किया तो सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे. शाहजहांपुर में उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया है. यानी मोदी है तो मुमकिन है के नारे को एक बार फिर बुलंद आवाज मिली है.
H फॉर हिन्दुत्व बीजेपी अपनी जुबान कहे भले ही ना लेकिन ये मुद्दा उसके दिल में बैठता है. पार्टी के बड़े बड़े नेताओं को इसे आजमाया लेकिन, जैसी सफलता पीएम मोदी को मिली वैसी किसी को नहीं मिली थी. अयोध्या की कानूनी लड़ाई पर नरेन्द्र मोदी सरकार में ही विजयश्री मिली. जिस शहर के बारे में ये मिथक था कि यहां कुछ नहीं हो सकता उस वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का निर्माण कराकर पीएम मोदी ने दिखा दिया. अयोध्या और वाराणसी के बाद अब धीरे धीरे मथुरा की बातें भी जुबान पर आती जा रही है. बीजेपी ये संदेश देना चाहती है कि उसकी लड़ाई अयोध्या में राम मंदिर बनने तक की ही नहीं थी बल्कि अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
जाहिर है ये तीन ऐसे मुद्दे हैं, जिसके आधार पर पार्टी 2022 में फिर से सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. इतिहास गवाह है कि पिछले तीन दशकों में कोई भी सरकार दोबोरा चुन के नहीं आ पाई. बीजेपी इस बार इस सच्चाई को बदलना चाहती है. 2022 की विजय के सहारे उसकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी तो है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP चुनाव में PM मोदी ने लगाया ‘MDH’ का तड़का, यह है योगी की फिर से वापसी का प्लान
यूपी में फिर सिर उठाने लगा कोरोना, एक दिन में 23 केस मिलने से हड़कंप, योगी सरकार ने दिए ये निर्देश
UP Chunav: 50 लाख गन्ना किसानों को साधने में जुटी योगी सरकार, 10 रुपये बोनस देने की तैयारी!
UP Chunav 2022 से पहले पीएम मोदी के इस कदम का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, जानें क्या
UP Chunav: मोदी के इस मास्टरस्ट्रोक से पूरा होगा 2022 का मिशन? 21 का दांव 22 में BJP को कैसे पहुंचाएगा फायदा, जानें रणनीति
UPSSSC Exam 2021: फोरमैन, जेई व संगणक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें पूरा शेड्यूल
अब होगा असली दंगल: चुनावी मोड में आईं मायावती, BSP की अहम बैठक कल, बनेगा यूपी फतह का प्लान
Income Tax Raids: सपा से जुड़े नेताओं, कारोबारियों के यहां करोड़ों की अघोषित संपत्ति के मिले सबूत
अमित शाह की UP में धमाकेदार एंट्री, 10 दिनों में करेंगे 21 सभाएं और 3 रोड शो, BJP ने बनाया प्लान
Haunted village! इस गांव के नाम में ऐसा क्या है कि सुनते ही डर जाते हैं लोग?
दीवार पिक्चर के डायलॉग की तर्ज पर प्रियंका गांधी ने कहा- मेरे पास बहनें हैं, और फिर कुछ ऐसे साधा PM नरेंद्र मोदी पर निशाना
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BJP, UP chunav, Uttar pradesh news
Source link