IIT Bombay, IIT Bombay Placement, Jobs News: हर युवा चाहता है कि उसकी पढ़ाई पूरी होते ही उसे शानदार नौकरी मिल जाए. अक्सर तमाम लोग इसी आस में बढ़िया से बढ़िया कॉलेजों में एडमिशन लेते हैं कि वहां से प्लेसमेंट बेहतर जगह हो जाए, ताकि आगे की लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इस साल कोर्स पूरा होते ही स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट सीजन की शुरूआत हो चुकी है और पैकेज एक दो लाख का नहीं, ₹2.2 करोड़ तक का मिला है.
यह कॉलेज है मुंबई का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Bombay) बॉम्बे. यहां पर प्लेसमेंट सीजन के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है. आलम यह रहा कि पहले चरण में ही एक कंपनी ने एक स्टूडेंट को ₹2.2 करोड़ का पैकेज ऑफर किया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को यहां कैंपस प्लेसमेंट हुआ जिसमें Da Vinci Derivatives नाम की एक फिनटेक ट्रेडिंग कंपनी ने ₹2.2 करोड़ का जॉब ऑफर दिया, तो तमाम स्टूडेंटस के चेहरे खिल उठे. यहां के आधिकारियों की मानें तो इस साल कंपनी ने कई छात्रों को काफी अच्छे पैकेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी आईआईटी-बॉम्बे के छात्रों को 258 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPOs)मिल चुके हैं.
IAS Story: UPSC टॉपर ने किया अनोखा काम, कहा-‘शर्म आती है तो मेरे पास आएं’, कब बनीं कलेक्टर?
40 से अधिक कंपनियां ने लिया हिस्सा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के लिए पहले दिन 40 से अधिक कंपनियों नेहिस्सा लिया, जिनमें कई बहुराष्ट्रीय और भारतीय कंपनियां शामिल हुईं. इनमें प्रमुख ट्रेडिंग फर्म जैसे WorldQuant और IMC आदि के नाम शामिल हैं.कैंपस प्लेसमेंट करने वाली कई कंपनियों ने कई चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए और छात्रों का सेलेक्शन किया. छात्रों ने बताया कि इस साल कई कंपनियों ने पिछले प्लेसमेंट सीजन की तुलना में बेहतर पैकेज दिए. इस कैंपस प्लेसमेंट में ओला और फ्लिपकार्ट जैसी कंपिनयां भी शामिल हुईं और छात्रों को कई ऑफर दिए. यह प्लेसमेंट सीजन 15 दिसंबर तक जारी रहेगा.
Success Story: गांव की लड़की ने कमाल कर दिया, एक साथ पाईं तीन सरकारी नौकरियां, कहानी सुन चौंक गए लोग
Tags: IIT Bombay, IIT Placement 2021, Jobs, Jobs newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 09:27 IST