NCERT Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. अगर आपके पास भी एनसीईआरटी के इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एनसीईआरटी ने रिसर्च एसोसिएटशिप के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एनसीईआरटी के इस भर्ती के अगर आप भी आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो विज्ञापन के प्रकाशन तिथि से 30 दिनों के भीतर अप्लाई करना होगा. अगर इस अवधि तक अप्लाई करने में असफल रहते हैं, तो एनसीईआरटी में नौकरी पाने का मौका हाथ से निकल जाएगा.
एनसीईआरटी में नौकरी पाने की जरूरी योग्यताउम्मीदवार जो भी एनसीईआरटी भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास स्कूली शिक्षा या संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री अनिवार्य होना चाहिए.
एनसीईआरटी में फॉर्म भरने की आयु सीमाजो कोई भी उम्मीदवार एनसीईआरटी के इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
एनसीईआरटी में चयन होने पर मिलता है स्टाइपेंडजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन एनसीईआरटी के इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें स्टाइपेंड के तौर पर 58000 प्रतिमाह मिलेगा. साथ ही द्वितीय एसी ट्रेन यात्रा का खर्च और एनसीईआरटी के मानकों के अनुसार आवास सुविधा मिलेगी.यहां देखें नोटिफिकेशन और अप्लाई करने का लिंकNCERT Recruitment 2024 नोटिफिकेशनNCERT Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
अन्य जानकारीNCERT की यह पहल न केवल यंग रिसर्चर को प्रोत्साहित करती है, बल्कि भारतीय शिक्षा प्रणाली में नवाचार और सुधार को बढ़ावा देने का भी कार्य करती है. यह कार्यक्रम उन रिसर्चरों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो स्कूली शिक्षा में अपने रिसर्च वर्क को प्रैक्टिकल रूप से लागू करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें…सरकारी नौकरी का गजब का आलम, 4002 पद के लिए 5.59 लाख से अधिक दावेदार! कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरूBanking, SSC, JEE, NEET की फ्री में करना है तैयारी, तो ये रहा आपका प्लेटफॉर्म, ऐसे करें रजिस्टर
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 18:13 IST