बिना लिखित परीक्षा BHEL में नौकरी पाने का अवसर, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 84000 महीने की होगी सैलरी

admin

बिना लिखित परीक्षा BHEL में नौकरी पाने का अवसर, बस पूरी करनी है ये शर्तें, 84000 महीने की होगी सैलरी

BHEL Recruitment 2024: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए भेल ने FTA ग्रेड II (AUSC) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, वे भेल की आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

भेल भर्ती 2024 के जरिए कुल 5 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उम्मीदवार 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. जो कोई भी इन पदों पर नौकरी करने की सोच रहे हैं, वे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

भेल में नौकरी पाने की क्या है आवश्यक योग्यताउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में रेगुलर B.E./B.Tech./B.Sc. इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. सभी वर्षों/सेमेस्टरों के कुल अंकों का औसत कम से कम 60% होना चाहिए (या समकक्ष CGPA). इसके साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.

भेल में आवेदन करने की क्या है आयु सीमाभेल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन करने की चाह रखते हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 34 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.

भेल में चयन होने पर कितनी होती है सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन भेल के इस भर्ती के जरिए होता है, उन चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर 84,000 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनBHEL Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकBHEL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

भेल में ऐसे होगा चयनभेल भर्ती 2024 के जरिए जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.

ये भी पढ़ें…NCERT में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का शानदार अवसर, बस चाहिए है ये योग्यता, 58000 पाएं मंथली सैलरीबिना 1 रुपये दिए यूपी के स्कूलों में कराएं अपने बच्चों का एडमिशन, बस करना होगा ये काम, ऐसे करें आवेदन
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 20:04 IST

Source link