शादी के डिजिटल कार्ड के जरिए फ्रॉड, एक क्लिक से लुट जाएंगे आप, ऐसे बचाएं अपने आप को

admin

शादी के डिजिटल कार्ड के जरिए फ्रॉड, एक क्लिक से लुट जाएंगे आप, ऐसे बचाएं अपने आप को

मेरठ.  आपके पास अगर सोशल मीडिया पर मेल पर या फिर किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शादी का कार्ड आ रहा है तो आपको सावधान रहने की ज़रुरत है. मेरठ पहुंचे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक महेंद्र दोहरे ने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड के शादी के डिजिटल कार्ड वाले मामले भी सुनने में आए हैं. ऐसे में आपको डिजिटल कार्ड भी डाउनलोड करने के पहले ख़ास एहतियात की ज़रुरत है. किसी भी लिंक और खासतौर पर एपीके फाइल को क्लिक ना करें. आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.

न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक ने बताया कि शादी के कार्ड के ज़रिए भी फ्रॉड किए जाने के मामले सुनने में आए हैं. सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड के माध्यम से धोखेबाज़ लिंक भेजते हैं. ऐसे में किसी भी लिंक को बिना किसी पड़ताल के न खोलें. उन्होंने बताया कि ऐसे लिंक एपीके फाइल के रुप में आते हैं. एपीके फाइल क्लिक करते ही आपके फोन में वो इन्सटाल हो जाता है और फोन में इंस्टाल होते ही एकाउंट्स डिटेल फ्रॉड करने वालों तक पहुंच जाती है.

एपीके फाइल से दूरी बनाएं, लिंक पर क्लिक करने से पहले विचार करेंऐसे में एपीके फाइल जैसा कोई भी डिजिटल लिंक आए तो उसे डाउनलोड करने से पहले पड़ताल कर लें. फोन की सेटिंग में भी फाइल डाउनलोड करने में बदलाव करें और सबसे ख़ास बात ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें. उन्होंने बताया कि अलग बैंक्स साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाते हैं. जागरुक रहें क्योंकि नए-नए तरीके अपनाकर फ्रॉड किए जा रहे हैं.

डिजिटल अरेस्‍ट की धमकी देने वालों की सूचना पुलिस को देंडिजिटल अरेस्ट पर भी उन्होंने विस्तार से बात की. कहा अगर कोई आपको फोन कर धमका रहा है तो घबराए नहीं क्योंकि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई भी चीज़ नहीं होती है. डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहने वालों की जानकारी साइबर क्राइम पुलिस को दें. अपना फोन चालू रखें, लेकिन अनजाने नंबर्स को ना उठाएं, भले ही उनकी कॉलर आईडी पुलिस, क्राइम ब्रांच या सीबीआई लिखी आ रही हो. इसकी सूचना पुलिस को दें. मैसेज और एसएमएस को लेकर भी सतर्क रहें, फ्रॉड करने वाले अपनी बातों में लगाकर आपसे आपकी मेहनत की कमाई छीन सकते हैं.
Tags: Cyber Attack, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Meerut city news, Meerut crime, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 22:15 IST

Source link