December 01, 2024, 11:47 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIउत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी महाकुंभ की तैयारियां तेज हैं. राज्य के अन्य जिलों में भी इसको लेकर सरकारी विभागों में तैयारी जोरों पर है. ऐसे में रेलवे विभाग भी महाकुंभ के दौरान संगम आने-जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में लगा हुआ है. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के महाप्रबंधक ने धर्म नगरी चित्रकूट रेलवे स्टेशन का दौरा किया और रेलवे स्टेशन की तैयारियों का जायजा लिया है.