WTC Points Table England beat New Zealand India advantage Updated World Test Championship standings equations | WTC Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को धो डाला…टीम इंडिया को हुआ फायदा, बदल गए फाइनल के समीकरण

admin

WTC Points Table England beat New Zealand India advantage Updated World Test Championship standings equations | WTC Points Table: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को धो डाला...टीम इंडिया को हुआ फायदा, बदल गए फाइनल के समीकरण



World Test Championship Standings: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे पर धांसू शुरुआत की है. उसने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को आठ विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. रविवार (1 दिसंबर) को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में मिली इस जीत से इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ. उसकी जीत के हीरो ब्रायडन कार्स रहे. उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 42 रन देकर 6 विकेट लिए.
इंग्लैंड को मिला था 104 रन का टारगेट
कार्स की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने कीवी टीम को दूसरी पारी में 254 रन पर रोक दिया. जीत के लिए 104 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पारी के दूसरे ओवर में जैक क्रॉली को खो दिया. उस समय स्कोरबोर्ड पर केवल एक रन था. क्रॉली के जल्दी आउट होने के बावजूद इंग्लैंड ने धीमी बल्लेबाजी नहीं की. उसने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को दबाव में ला दिया.
RCB के नए बल्लेबाज बेथेल का धमाका
बेन डकेट ने कीवी गेंदबाजों पर धावा बोला. उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए. अपर कट लगाने की कोशिश में वह थर्ड पर आउट हो गए. इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी जैकब बेथेल रहे. अपना पहला मैच खेलने उतरे बेथेल ने 37 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. जो रूट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 15 गेंदों पर 23* रन बनाए. बेथेल को इस बार आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने खरीदा है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy: लौट के बुद्धू घर को आये…पाकिस्तान की नौटंकी पर लगा ब्रेक, BCCI के सामने टेके घुटने
हार से न्यूजीलैंड को लगा झटका
इंग्लैंड की आठ विकेट की जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बड़ा उलटफेर कर दिया है. इंग्लैंड इस जीत के बावजूद छठे स्थान पर है, लेकिन न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं अब काफी कम हो गई हैं. भारत को 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने का दावेदार बन गया था. इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उसके समीकरण बदल गए हैं. अब उसे फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी है. वह भारत को पॉइंट्स टेबल में कड़ी टक्कर दे रहा था, लेकिन उसकी हार ने टीम इंडिया को मदद पहुंचाई है.
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif: बेटा देश के लिए खेल रहा था ऐतिहासिक पारी, माता-पिता देख रहे थे ‘देवदास’, सचिन के आउट होते ही…
भारत पहले स्थान पर
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर बरकरार है. दूसरी ओर, श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई. उसने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे क्रम पर धकेल दिया. अंक तालिका में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच अगले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा.

श्रीलंका के बराबर न्यूजीलैंड
इस हार के बाद न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत (PCT) 50 हो गया है. यह चौथे स्थान पर काबिज श्रीलंका के बराबर हो गया है. अब अगर वह इंग्लैंड की टीम को सीरीज में 2-1 से भी हराती है तो उसका अंक प्रतिशत 57.14 पीसीटी तक ही पहुंच पाएगा. ऐसे में फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें नहीं के बराबर होंगी. हालांकि, अगर कुछ चमत्कार होता है और अन्य टीमों के नतीजे उसके पक्ष में आते हैं तो वह आगे बढ़ सकता है. इंग्लैंड की पाकिस्तान में सीरीज हार से उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन उसने अपने पीसीटी को 43.75 तक बढ़ा दिया है. यहां तक ​​कि 3-0 की सीरीज जीत भी उसके अंक प्रतिशत को 50 से ऊपर नहीं पहुंचा सकती है.



Source link