wtc 2025 points table south africa replaces australia to claim no 2 spot india on top see full list | WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में बड़ा फेरबदल, दूसरे नंबर पर पहुंची ये टीम, भारत को खतरा

admin

wtc 2025 points table south africa replaces australia to claim no 2 spot india on top see full list | WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंकतालिका में बड़ा फेरबदल, दूसरे नंबर पर पहुंची ये टीम, भारत को खतरा



SA vs SL 1st Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने ऑस्ट्रलिया को रिप्लेस किया है, जो अब तीसरे पायदान पर है. साउथ अफ्रीका ने शनिवार को किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका पर 233 रनों की शानदार जीत के बाद WTC तालिका में भारत से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंच गया. हालांकि, इन तीनों ही टीमों के बीच टॉप-2 में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर जारी है.
भारत को खतरा
भले ही भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है, लेकिन एक हार उसके फाइनल में पहुंचने के रास्ते में बड़ी रुकावट बन सकती है. भारत के 61.11 PCT हैं, जिसका साउथ अफ्रीका (59.26 PCT) और ऑस्ट्रेलिया (57.69 PCT) से ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि, यह साफ है कि भारत अगर ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए चार टेस्ट मैचों में से तीन में भी मात दे देता है तो उसका अगले साल होने वाला फाइनल खेलना तय है, लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है.

साउथ अफ्रीका की जीत में चमके यानसेन
मार्को यानसेन की अगुआई में प्रोटियाज गेंदबाजी आक्रमण ने दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और अपने विरोधियों को मात्र 42 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. जेनसन 1991 में क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के फिर से प्रवेश के बाद से दस विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने के बाद प्रोटियाज ने संघर्ष किया. एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद कप्तान तेम्बा बावुमा की 70 रनों की पारी ने उनकी टीम को 191/10 तक पहुंचाया.
42 रन पर ढेर हुई मेहमान टीम
पहली पारी में 200 रन के आंकड़े को पार न कर पाने के कारण प्रोटियाज गेंदबाजों ने दूसरे दिन भारी दबाव में मैदान संभाला और शानदार प्रदर्शन किया. मार्को यानसेन के शानदार 6.5 ओवर के स्पेल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात विकेट झटके. कगिसो रबाडा (1) और गेराल्ड कोएट्जी (2) ने उनकी मदद की और मेहमान टीम को 42 रन पर समेट दिया, जिससे उन्हें 149 रन की बढ़त मिली.
स्टब्स-बावुमा के शानदार शतक
दूसरी पारी में ट्रिस्टन स्टब्स (122) और बावुमा (113) ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों में साउथ अफ्रीका के लिए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी 249 रन की साझेदारी की. 2012 में केपटाउन के न्यूलैंड्स में एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस द्वारा बनाए गए 192 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. 366/5 के स्कोर पर प्रोटियाज ने अपनी पारी घोषित कर दी और मेहमान टीम को 516 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. दिनेश चांडीमल और कप्तान धनंजय डी सिल्वा के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद मेहमान टीम 282 रनों पर ढेर हो गई और मेजबान टीम को यादगार जीत मिली.
क्या बोले यानसेन? 
मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जेनसन ने कहा, ‘मैंने हमेशा पांच विकेट लेने का सपना देखा था, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि मैं 10 विकेट लूंगा, लेकिन आप इसी के लिए काम करते हैं. यह अभी तक समझ में नहीं आया है (पहली पारी के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए). दूसरी पारी में, हमें लगा कि पिच थोड़ी सपाट, धीमी और नीची है, लेकिन 11 विकेट लेना एक सपना सच होने जैसा है.’



Source link