india shameful defeat vs pakistan u19 asia cup shahzaib khan match winning century usman khan nikhil kumar | IND vs PAK: टीम इंडिया ढेर… 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बराबर रन नहीं बना पाया भारत, U-19 एशिया कप में शर्मनाक हार

admin

india shameful defeat vs pakistan u19 asia cup shahzaib khan match winning century usman khan nikhil kumar | IND vs PAK: टीम इंडिया ढेर... 3 पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बराबर रन नहीं बना पाया भारत, U-19 एशिया कप में शर्मनाक हार



IND vs PAK U-19 Asia Cup Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर विवाद का कोई समाधान नहीं निकल रहा है. इस बीच पाकिस्तान की टीम ने भारत को अंडर-19 एशिया कप में हरा दिया है. शाहजेब खान प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिन्होंने मैच विनर की सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए 159 रन की बड़ी शतकीय पारी खेली. भारत की बात करें तो पूरी टीम पाकिस्तान के इस मैच में तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी रन नहीं बना पाई. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला मैच था.
शाहजेब की मैच विनिंग सेंचुरी
ओपनर शाहजेब खान और उस्मान खान की दमदार बैटिंग के बाद पाकिस्तान के बॉलर्स ने भारत को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया. शाहजेब ने 147 गेंदों में 159 रन की पारी से भारत को बैकफुट पर ला दिया. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शाहजेब ने उस्मान खान के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की बड़ी पार्टनरशिप की. उस्मान ने 60 रन की पारी खेली. इसके दम पर ही पाकिस्तान ने 281 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसके जवाब में भारत 17 गेंद पहले ही 238 रन पर ढेर हो गया.
Pakistan U19 triumphs over India U19 by 43 runs in a closely fought contest! Shahzaib Khan’s knock and the bowlers’ grit turned the tide in their favor. A hard-earned win in a classic rivalry!#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/aaDt3hnVqV
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 30, 2024
तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी नहीं भारत का स्कोर
पाकिस्तान के इस मैच में तीन टॉप स्कोरर के बराबर भी पूरी भारतीय टीम रन जोड़ने में सफल नहीं मिली. शाहजेब खान और उस्मान खान के अलावा मोहम्मद रिआजुल्लाह ने 27 रनों का योगदान दिया. इन तीनों ने कुल 246 रन बनाए. वहीं, भारत की पारी 238 रन ही सिमट गई. भारत को शुरुआत से ही मिले झटकों के बीच निखिल कुमार (67 रन) और मोहमद ईनान (30 रन) ने जीत तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. कप्तान मोहमद अमान (16 रन) और टीम के ओपनर्स (वैभव सूर्यवंशी- 1 रन, आयुष म्हात्रे- 20 रन) भी फ्लॉप रहे. पाकिस्तान के अली रजा बॉलिंग में टीम के टॉप परफॉर्मर रहे. जिन्होंने तीन विकेट झटके. अब्दुल सुभान एयर फहम-उल-हक को दो-दो विकेट मिले.




Source link