Maharashtra Chunav: चंद्रशेखर आजाद ने 13 सीटों पर मायावती को पानी पिला दिया, यूपी होगा खेला

admin

Maharashtra Chunav: चंद्रशेखर आजाद ने 13 सीटों पर मायावती को पानी पिला दिया, यूपी होगा खेला

लखनऊ. आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) उत्‍तर प्रदेश में अपनी पकड़ लगातार मजबूत कर रही है. इसके संस्‍थापक और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि हाल के विधानसभा चुनावों और उपचुनावों में उनकी पार्टी एक भी सीट जीत नहीं पाई, लेकिन बसपा के साथ सीधे मुकाबले की बात करें तो उसके लिए अब आजाद समाज पार्टी सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. मायावती की पार्टी बसपा का प्रदर्शन हाल के सालों में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बसपा के लिए यूपी में बड़ा खेला आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) कर सकती है.

सांसद चंद्रशेखर वकील होने के साथ ही दलित-बहुजन अधिकार कार्यकर्ता और राजनेता के रूप में देशभर में पहचान रखते हैं. वे खुद को अम्बेडकरवादी के रूप में पेश करते हुए एक बड़े वर्ग के साथ जुड़ चुके हैं. दूसरी तरफ बसपा चुनावी तौर पर सिकुड़ती जा रही है और दलित राजनीतिक क्षेत्र में उसका सीधा मुकाबला आजाद समाज पार्टी से हो रहा है. बसपा के सामने अभी अस्तित्‍व का खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले चुनावों में बेहतर परिणामों का दबाव जरूर होगा.

महाराष्‍ट्र, झारखंड और यूपी के उपचुनावों ने चौंकायाहाल में संपन्‍न हुए महाराष्‍ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में बसपा और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के बीच बड़ी जंग सामने आई है. इन चुनावों में बसपा को 47 सीटों पर आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से जूझना पड़ा. इनमें बसपा को 34 सीटों पर एएसपी (कांशीराम) से अधिक तो वहीं आजाद की पार्टी को 13 सीटों पर बढ़त मिली थी. कोई भी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी, उनके उम्मीदवारों की जमानत जब्त भी हुई.

चुनाव में आमने-सामने हुई पार्टियां तोझारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से, बसपा ने 55 और एएसपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि महाराष्ट्र में, बसपा ने 288 सीटों में से 237 उम्मीदवार खड़े किए और एएसपी ने 29 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था. झारखंड में अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ते हुए, एएसपी (कांशीराम) 15 में बसपा के साथ आमने-सामने थे. यह उनमें से आठ निर्वाचन क्षेत्रों हज़ारीबाग़, जमशेदपुर पश्चिम, डाल्टनगंज, मांडू, बेरमो, पांकी, गोड्डा और गांडेय में बसपा से अधिक वोट हासिल करने में सफल रही. मायावती की पार्टी को 7 सीटों बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, बरकट्ठा, गढ़वा, रामगढ़, भवनाथपुर और धनवार में एएसपी से अधिक वोट मिले.
Tags: BSP, BSP chief Mayawati, BSP Leader Mayawati, BSP UP, Chandrashekhar Azad, Chandrashekhar Azad Ravan, Chandrashekhar Ravan, Mayawati, Mayawati politicsFIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 16:27 IST

Source link