Greater Noida सिटी बस से कहां का कितना लगेगा किराया, देखें पूरी लिस्ट

admin

Greater Noida सिटी बस से कहां का कितना लगेगा किराया, देखें पूरी लिस्ट



ग्रेटर नोएडा. सिटी बस (City Bus) सर्विस को ग्रेटर नोएडा में हरी झंडी मिलने के साथ ही उसका किराया भी तय हो गया है. यूपी रोडवेज (UP Roadways) के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida) ने सिटी बस सर्विस शुरू की है. फिलहाल 10 बसों के साथ सिटी बस सर्विस शुरू की गई है. ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर, गांव और ग्रेनो वेस्ट को भी सिटी बस के 5 रूट में रखा गया है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) और कलेक्ट्रेट को ध्यान में रखते हुए रूट तय किए गए हैं. यमुना अथॉरिटी के दफ्तर तक भी सिटी बस चलाई जाएगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को देखते हुए सिटी बस का ज्यादातर खर्च ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ही उठाएगी.
लिस्ट में देखें कहां कितना किराया लगेगा
ग्रेटर नोएडा सिटी बस सर्विस शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सिटी बस की फाइल भी यूपी रोडवेज के मुख्यालय लखनऊ भेज दी गई है. नए साल के पहले दिन से बस सर्विस शुरू करने की बात कही जा रही है. गौरतलब रहे कि अभी तक ग्रेटर नोएडा में किसी भी तरह के पब्लिक रोड ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है. सिटी बस की रेट लिस्ट यूपी रोडवेज और अथॉरिटी ने मिलकर तय की हैं.
ग्रेटर नोएडा डिपो से हिंडन ब्रिज 39 किमी 5 रुपये 44 रुपये
डिपो से डिपो वाया घरबरा 43 किमी 5 रुपये 51 रुपये
डिपो से डिपो वाया सेक्टर 24 किमी 5 रुपये 28 रुपये
ननुआ राजपुर से डिपो 53 किमी 5 रुपये 62 रुपये
Delhi में हर रोज चोरी होती हैं 70 बाइक, 20 कार; जानें कितने छीने जाते हैं मोबाइल
ननुआ राजपुर से डिपो वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट 78 किमी 5 रुपये 88 रुपये
वो खास स्टॉपेज जहां आवागमन ज्यादा रहेगा-
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी कार्यालय से जगत फार्म: 8 रुपये
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से यमुना प्राधिकरण: 15 रुपये
जगत फार्म से जीएल बजाज कॉलेज: 5 रुपये

जगत फार्म से गलगोटिया कॉलेज: 7 रुपये
किसान चौक से परी चौक: 24 रुपये
एक मूर्ति गोल चक्कर से परी चौक: 27 रुपये
हनुमान मंदिर से परी चौक: 17 रुपये.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Bus Services, Greater Noida Authority, UP Roadways



Source link